जनता दरबार में शिकायतों के निवारण में सर्वोच्च प्राथमिकता देने की डीएम ने कहीं बात
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
जनता दरबार में शिकायतों के निवारण में सर्वोच्च प्राथमिकता देने की डीएम ने कहीं बात
सनोज कु संगम
नवादा : जिला पदाधिकारी रवि प्रकाश ने समाहरणालय सभागार में साप्ताहिक जनता दरवार का आयोजन किया।जनता दरबार में लगभग 34 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें से आधे से अधिक आवेदनों को ऑनस्पॉट निष्पादन कर दिया गया। मुख्य रूप से भूमि विवाद, प्रधानमंत्री आवास योजना, आपसी विवाद, मनरेगा, आपूर्ति, हर घर नल का जल, चापाकल, विद्युत आदि से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए। जिलाधिकारी ने सभी आवेदकों से बारी-बारी से उनकी समस्याओं को सुना और त्वरित निष्पादन करने का आश्वासन दिये। जनता दरबार में प्रखंड-हिसुआ, पो.-सिसवां, ग्राम-अरियन के द्वारा मनरेगा में अनियमितता के संबंध में, प्रखंड-रोह, पो.-रूपौ, ग्राम-कसमारा के आनन्द प्रकाश द्वारा लोहिया स्वच्छता अभियान के संबंध मे, प्रखंड-नारदीगंज, पंचायत-ननौरा, ग्राम-वरियो का खुशी देवी द्वारा इंदिरा आवास के संबंध में, थाना-पकरीबरावां, कबीर कुटिया धेवधा मंदिर के महंथ परमानंद दास द्वारा चापाकल मरम्मति के संबंध में, जिला-नालंदा, थाना-सरमेरा, ग्राम-ससौर के शैलेन्द्र कुमार द्वारा सेवा विस्तार के संबंध में अपनी-अपनी समस्या से संबंधित आवेदन समपिर्त किया गया। जिलाधिकारी ने आवेदनों को गहराई से देखा और सुना। उन्होंने संबंधित पदाधिकारी से बात कर अविलंब निष्पादन के लिए निर्देश दिये एवं सभी शिकायतकर्ता को समस्या सामाधान के लिए आश्वासन दिये। संबंधित पदाधिकारी को जिलाधिकारी ने सर्वाेच्च प्राथमिकता देते हुए शिकायतों का निपटारा हेतु निर्देश दिया। जनता दरबार में गोपनीय प्रभारी राजीव कुमार, प्रभारी जिला जन शिकायत कोषांग मनोज कुमार, जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी प्रतिभा कुमारी के साथ अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space