कौआकोल में जनसमस्याओं से रूबरू हुए विधायक मो.कामरान

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
कौआकोल में जनसमस्याओं से रूबरू हुए विधायक मो.कामरान
कौआकोल(नवादा): बाबा साहब की पुण्यतिथि समारोह में शामिल होने कौआकोल प्रखण्ड मुख्यालय पहुंचे स्थानीय राजद विधायक मोहम्मद कामरान ने लोगों से मुलाकात कर जनसमस्याओं से रूबरू हुए। उन्होंने कई लोगों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुनकर समाधान का आश्वासन दिया। सोखोदेवरा गांव में काफी दिनों से जले पड़े कृषि ट्रांसफार्मर को कार्यपालक अभियन्ता से बात कर शीघ्र बदलने का निर्देश दिया। वहीं विधायक के समक्ष लालपुर गांव एक टोला में सड़क का निर्माण नहीं होने की शिकायत दर्ज कराई। जिस पर विधायक ने आश्वासन दिया कि बहुत जल्द ही सड़क निर्माण हो जाएगा और जब तक सड़क नहीं बनेगा,वे वोट मांगने नहीं आएंगे। एक महिला ने भी विधायक के समक्ष आपबीती सुनाई,जिस पर उन्होंने निजी तौर पर आर्थिक सहायता राशि प्रदान किया। विधायक मोहम्मद कामरान ने कहा कि जनसमस्याओं के समाधान का हरसंभव प्रयास किया जाएगा। मौके पर मौजूद बीडीओ डॉ० अखिलेश कुमार से भी उन्होंने प्रखण्ड के विकास में सकारात्मक सहयोग करने की अपील किया।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space