68 वीं महापरिनिर्वाण दिवस पर याद किये गए बाबा साहब डॉ॰ आंबेडकर समस्त मानव जाति के लिए प्रेरणा स्रोत हैं, बाबा अम्बेडकर मो. कामरान

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
68 वीं महापरिनिर्वाण दिवस पर याद किये गए बाबा साहब डॉ॰ आंबेडकर
समस्त मानव जाति के लिए प्रेरणा स्रोत हैं, बाबा अम्बेडकर मो. कामरान
विधायक ने किया अंबेदकर भवन निर्माण एवं पार्क का सौंदर्यीकरण करने का घोषणा
सनोज कु संगम
कौआकोल(नवादा): भारत रत्न बाबा साहब डा.भीमराव अंबेदकर की 68 वीं पुण्यतिथि शुक्रवार को कौआकोल प्रखण्ड में विभिन्न स्थानों पर मनाई गई। महापरिनिर्वाण दिवस के रूप में मनाए जाने वाले बाबा साहब के पुण्यतिथि कार्यक्रम में लोगों ने उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया। मुख्य कार्यक्रम प्रखण्ड मुख्यालय परिसर अवस्थित अम्बेदकर पार्क में अनुसूचित जाति,जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग कर्मचारी/गैर कर्मचारी संघ के बैनर तले आयोजित हुआ। जहाँ संघ के अध्यक्ष ब्रहमदेव रविदास की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में लोगों ने बाबा साहब को याद किया और उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय राजद विधायक मोहम्मद कामरान मौजूद रहे। बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद लोगों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि संविधान निर्माता,भारत रत्न,विश्व विभूति डा. अंबेदकर केवल एक जाति वर्ग के नहीं बल्कि पूरे मानव जाति के लिए प्रेरणा श्रोत हैं। आज हमलोगों को उनके बताये मार्ग पर चलने की आवश्यकता है। इस अवसर पर उन्होंने अपने विधायक फंड से अंबेदकर भवन निर्माण करने एवं निजी वेतन की राशि से अंबेदकर पार्क का सौंदर्यीकरण करने का घोषणा किया। कार्यक्रम के दौरान भारत की संविधान का प्रस्तावना पढ़कर शपथ लिया गया तथा एक मिनट का मौन रखकर बाबा साहब को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। मौके पर बीडीओ डॉ० अखिलेश कुमार,राजद के प्रखंड अध्यक्ष कैलाश प्रसाद यादव,युवा अध्यक्ष कुन्दन कुमार,सुरेश सोरेन,जितेंद्र मांझी,संतोष रविदास,बिरेन्द्र दास,अशोक पासवान, सिधेश्वर पासवान,रेखा कुमारी आदि ने भी बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space