एसडीपीओ ने अनुमंडल के सभी थानाध्यक्षों के साथ की क्राइम मीटिंग दिए कई निर्देश

Oplus_131072
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
एसडीपीओ ने अनुमंडल के सभी थानाध्यक्षों के साथ की क्राइम मीटिंग दिए कई निर्देश
सनोज कु संगम
रजौली अनुमंडल कार्यालय स्थित एसडीपीओ गुलशन कुमार ने कार्यालय में अनुमंडल के सभी थानाध्यक्षों के साथ क्राइम मीटिंग की। इस संबंध में एसडीपीओ ने बताया की मासिक आपराधिक गोष्ठी का आयोजन किया गया है। लंबित कांडों का निष्पादन, फरारी, वारंटी समेत अन्य कांडों को त्वरित निष्पादन करने का निर्देश दिया गया है। बैठक में एसडीपीओ ने सभी थानाध्यक्षों को अपराधियों के गिरफ्तारी एवं इलाके में अपराध कम करने को लेकर कई आवश्यक निर्देश दिए। एसडीपीओ ने आयोजित क्राइम मीटिंग में थानाध्यक्ष को बारी बारी से संबंधित थाना के लंबित मामले के निष्पादन का रिपोर्ट लिया। इस अवसर पर सभी थानाध्यक्षों को आवश्यक निर्देश दिए गए। इसके अलावा लंबित मामले के निष्पादन को लेकर तेजी लाने की बात कही। साथ ही फरार वारंटी एवं इलाके में अपराध नियंत्रण को लेकर कई आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में थानाध्यक्षों से कहा कि किसी भी शर्त पर इलाके में पुलिस की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी एवं शिकायत मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।उन्होंने कहा कि शराब माफियाओं के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भी सतर्कता बरतने सहित शांतिपूर्वक चुनाव को लेकर आवश्यक निर्देश दिए गए।बैठक में रजौली सर्किल इंस्पेक्टर अब्दुल गफ्फार हिसुआ सर्किल इंस्पेक्टर रजौली के थानाध्यक्ष राजेश कुमार, सिरदला के थानाध्यक्ष संजीत राम,अकबरपुर प्रभारी थानाध्यक्ष संतोष कुमार पासवान सहित कई अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space