नवादा जदयू के सांगठनिक क्रियाकलापों का नेतृत्व करेंगे अशोक कुमार : एमएलसी नीरज

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
नवादा जदयू के सांगठनिक क्रियाकलापों का नेतृत्व करेंगे अशोक कुमार : एमएलसी नीरज
सनोज कु संगम
नवादा : ” नवादा में अगर कोई सरकार का आदमी है तो उसका नाम अशोक कुमार है ।” रविवार को जनता दल (यू) के विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता नीरज कुमार ने उपर्युक्त घोषणा करते हुए कहा कि अब नवादा जदयू के सांगठनिक क्रियाकलापों का नेतृत्व अशोक कुमार ही करेंगे । इसके पूर्व एमएलसी अशोक कुमार का जदयू में शामिल होने के बाद प्रथम आगमन पर जिले के सीमा से सटे खरांठ मोड़ पर हजारों कार्यकर्ताओं ने बाजे-गाजे के साथ भव्य स्वागत किया और फूल माला से लाद दिया । अशोक कुमार के सैकड़ों गाड़ियों का काफिला खरांठ मोड़ से चलते हुए डेढ़ घंटे बाद गांधी स्कुल स्थित मंच तक पहुंचा क्योंकि जगह जगह कार्यकर्ताओं एवं आम लोगों ने उनके स्वागत की तैयारियां कर रखी थी । ख़ास कर पकड़िया अंबिका बिगहा , ओढ़नपुर , नहर पर , अकौना के लोगों ने गाड़ी रोककर अपने लोकप्रिय नेता का स्वागत किया । नवादा नगर में प्रवेश के साथ व्यवहार न्यायालय के पास स्व कृष्णा प्रसाद स्मारक स्थल पर कार्यकर्ताओं ने पुष्पवृष्टि और गगनभेदी नारों के साथ स्वागत किया । अपने पिता स्व कृष्णा प्रसाद के आदमकद प्रतिमा के आगे माथा टेक कर अशोक कुमार ने सभी कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकार किया और बैंड बाजे के साथ गांधी स्कूल परिसर में प्रवेश किया । उनका स्वागत जदयू के सभी मंचासीन अतिथियों द्वारा पुष्प गुच्छ एवं अंग वस्त्र भेंट कर किया गया । पार्टी के राष्ट्रीय कद के नेताओं ने अपने वक्तव्य में अशोक कुमार की निष्ठा , कार्यशैली और समर्पण के भाव की प्रशंसा की और उम्मीद जाहिर किया कि नवादा में जदयू का व्यापक विस्तार हो सकेगा तथा लोकप्रिय मुख्यमंत्री नितीश कुमार को अतिरिक्त ताकत मिलेगा ।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space