नवादा के अनाथ बच्चों की चिंता होगी दूर, सरकार की परवरिश योजना बनेगी सहारा

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
नवादा के अनाथ बच्चों की चिंता होगी दूर, सरकार की परवरिश योजना बनेगी सहारा
सनोज कु संगम
नवादा : जिला पदाधिकारी रवि प्रकाश द्वारा बताया गया कि निदेशक, समाज कल्याण-सह-उपाध्यक्ष, राज्य बाल संरक्षण समिति, बिहार, पटना द्वारा समाज में अभिवंचित/अनाथ बच्चों के देखरेख एवं संरक्षण हेतु समुदायक आधारित देखभाल योजना परवरिश राज्य में संचालित है। इस योजना में 18 वर्ष से कम आयु वर्ग समूह के बच्चों को पात्रता होने एवं प्राप्त आवेदन की स्वीकृति उपरांत सहायता 1000/-(एक हजार रूपया) प्रति बालक प्रतिमाह नियमानुसार दिया जाता है।
जिला पदाधिकारी ने बताया कि बिहार सरकार के द्वारा अनाथ बच्चों की सहायता के लिए परवरिश योजना लाई गयी है। इस योजना के तहत असहाय बच्चों के जीवन यापन के लिए काफी मददगार होगी। बिहार सरकार द्वारा सहायता अनुदान एक हजार रुपये प्रति माह देने का प्रावधान है। इस योजना को साकार करने के लिए क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं के द्वारा अनाथ बच्चों की खोज कर सरकार के द्वारा जारी निर्देश के अनुरूप योजनाओं के लाभ के लिए अनाथ बच्चों को मदद करने की जरूरत है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space