राज्य स्तरीय युवा महोत्सव को लेकर चयनित टीम हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
राज्य स्तरीय युवा महोत्सव को लेकर चयनित टीम हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना
सनोज कु संगम
नवादा : तीन दिवसीय राज्य स्तरीय युवा महोत्सव को लेकर जिले की चयनित टीम को अपर समाहर्ता चंद्रशेखर आजाद एवं जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी प्रतिभा कुमारी संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । प्रतिभा कुमार ने बताया कि कला संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार व जिला प्रशासन नवादा के संयुक्त तत्वावधान में जिला स्तरीय युवा उत्सव 2024 का आयोजन बीते 27- 28 सितंबर को कराया गया था, जिसमें प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को लखीसराय के गांधी मैदान में 30 नवंबर से 2 दिसम्बर तक आयोजित हो रहे तीन दिवसीय राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में भेजा जा रहा हैं। इस टीम में 20 छात्र-छात्राएं तथा तीन दल नेता सहित कुल 28 लोग शामिल हैं। जो शास्त्रीय गायन, शास्त्रीय वादन, चित्रकारी, नाटक, विज्ञान प्रदर्शनी सहित विभिन्न विधाओं में नवादा जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space