एमएलसी अशोक यादव ने सदन में नवादा के लिए किया कई मांग

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
एमएलसी अशोक यादव ने सदन में नवादा के लिए किया कई मांग
सनोज कु संगम
नवादा : निवेदन समिति के माध्यम से बिहार विधान परिषद अशोक कुमार के द्वारा रजौली प्रखंड अंतर्गत रजौली पष्चिमी के सबसे बड़ा गाँव डीह रजौली जोकि पंचायत का मुख्यालय भी है। यहाँ जमीन उपलब्ध रहने के बावजूद ग्राम छपरा में पंचायत सरकार भवन निर्माण कराने का साजिष रचा जा रहा है। हिसुआ प्रखंड के चितरघटी मुख्यालय में भूमि उपलब्ध नहीं है। मुख्यालय से सटे मुहल्ला मौला नगर में भूमि उपलब्ध है जहाँ पंचयत सरकार भवन का निर्माण कराया जा सकता है। अकबरपुर प्रखंड के लेदहा मुख्यालय में भूमि उपलब्ध नहीं है इसके सटे गाँव जनसंख्या के आधार पर ग्राम महेषडीह में भूमि उपलब्ध है जहाँ आसानी से पंचायत सरकार भवन का निर्माण किया जा सकता है। पंचायत सरकार भवन निर्माण कराने का सरकार से निवेदन किया गया।शुन्यकाल प्रश्न के माध्यम से बिहार विधान परिषद अशोक कुमार के द्वारा 21 लाख आबादी वाला नवादा जिला में एक भी शव वाहन उपलब्ध नहीं है, जिसके कारण जरूरतमंद लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। आवष्यकता पड़ने पर लोगों को निजी एम्बुलेंस या फिर ठेले का सहारा लेना पड़ता है। हाल में ही रेलवे लाईन के किनारे से अज्ञात शव बरामद किया गया था। शव वाहन नहीं रहने के कारण ठेले से शव को सदर अस्पताल से श्मशान घाट ले जाया गया। इसके लिए सरकार से सदन में सदर अस्पताल, नवादा में शव वाहन उपलब्ध कराने की मांग किए। तारांकित प्रष्न के माध्यम से बिहार विधान परिषद अशोक कुमार जी के द्वारा नवादा जिला के रोह प्रखंड अन्तर्गत ग्राम भीखमपुर में उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय का भवन निर्माण कराने के लिए भूमि भी उपलब्ध है, जिसका खाता संख्चया-625, खेसरा संख्या-2280, रकवा-75 डि0 किस्म अनावाद बिहार सरकार की भूूमि है। जिला षिक्षा पदाधिकारी के द्वारा अंचला अधिकारी से अनापत्ति प्रमाण-पत्र की मांग भी किया गया है। उक्त् भूमि का अनापत्ति प्रमाण-पत्र जल्द ही उपलब्ध कराकर विद्यालय का भवन निर्माण कराने के लिए सरकार से मांग किये।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space