निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण वातावरण में तृतीय चरण का चुनाव संपन्न

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण वातावरण में तृतीय चरण का चुनाव संपन्न
नवादा : अकबरपुर, नवादा सदर, नारदीगंज एवं रोह प्रखंडों में पैक्स चुनाव निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ। चुनाव के तृतीय चरण में कुल 04 प्रखंडों में कुल 85 हजार 5 सौ 28 वोटर्स के द्वारा मतदान किया जाना था। सुबह 07 बजे से ही मतदान केन्द्रों पर वोटर्स की काफी भीड़ दिख रही थी। मतदान सुबह से ही शुरू हो गया और बड़ी संख्या में मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने पहुंचे थे। जिला प्रशासन द्वारा निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव के लिए कड़ी सुरक्षा की व्यवस्था की गयी थी। मतदान केन्द्रों पर पीसीसीपी, सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किये गए थे। जिला प्रशासन के द्वारा सभी बूथों पर मतदाताओं के लिए आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध करायी गयी थी।
अकबरपुर में 63.1 प्रतिशत, नवादा सदर में 64.87 प्रतिशत, नारदीगंज में 64.19 प्रतिशत, एवं रोह में 61.19 प्रतिशत कुल चार प्रखंड का मतदान 63.34 प्रतिशत के साथ शांतिपूर्ण वातावरण में मतदान सम्पन्न कराया गया।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space