बरौली स्कूल में छात्राएं आत्मरक्षा को ले रही जुडो कराटे का प्रशिक्षण

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
बरौली स्कूल में छात्राएं आत्मरक्षा को ले रही जुडो कराटे का प्रशिक्षण
नरहट (नवादा): प्रखण्ड के कस्तूरबा गांधी विद्यालय नरहट और उत्क्रमित मध्य विद्यालय बरौली में नामांकित छात्राओं को आत्मरक्षा के लिए जूडो कराटे का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। यह प्रशिक्षण प्रभारी प्रधानाध्यापक मसरूर आलम की देख रेख में दिया जा रहा है। प्रधानाध्यापक ने बताया कि प्रशिक्षण के उपरांत सभी छात्राओं को प्रमाण पत्र दिया जाएगा जो भविष्य के लिए कारगर हो सकती है। उन्होंने बताया कि छात्राओं को प्रशिक्षण ट्रेनर विकास कुमार द्वारा दिया जा रहा है। प्रक्षिक्षक ने बताया कि छात्राओं को विषम परिस्थितियों में कैसे अपने को सुरक्षित रखना है इसका गुर बताए जा रहे हैं। इस अवधि में छात्राओं को पिरामिड, पंच मारना, ब्लैक करना, शरीर को गरम करने के लिए प्रति दिन अभ्यास कराया जा रहा है। इस प्रशिक्षण में कस्तूरबा गांधी विद्यालय के 100 और बरौली स्कूल के 50 कुल 150 छात्राएं प्रक्षिक्षण प्राप्त कर रही है। प्रक्षिक्षण 12 नवम्बर से शुरू हुआ है और 17 दिसम्बर कुल 36 दिनों तक चलेगा। प्रशिक्षण लेने वाले अनिशा कुमारी, कृतिका कुमारी, शिवानीकुमारी, राजनंदनी कुमारी, तुसी कुमारी , नंदनी कुमारी, बॉबी कुमारी, अर्पिता कुमारी आदि छात्राएं शामिल है। इस मौके पर कस्तूरबा वार्डन पिंकी कुमारी, कस्तूरबा अकाउंटेंट अलका रानी,कस्तूरबा लेखपाल संजय कुमार, स्कूल के शिक्षक आर्यन कुमार, शिक्षिका पुनम भारती आदि मौजूद थे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space