न्याय के लिए रिटायर्ड सैनिक काट रहे डीएम कार्यालय का चक्कर

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
न्याय के लिए रिटायर्ड सैनिक काट रहे डीएम कार्यालय का चक्कर
सनोज कु संगम
नवादा : नवादा में एक रिटायर्ड सैनिक डीएम कार्यालय का चक्कर काट रहे है। पीड़ित एयरफोर्स से रिटायर्ड सैनिक कौआकोल थाना क्षेत्र के सेखोदेवरा गांव के निवासी स्व. रघुनंदन सिंह के पुत्र सुरेश प्रसाद सिंह बताए जाते हैं। पीड़ित रिटायर्ड सैनिक ने बताया कि बिहार सरकार द्वारा 1981 ईसवी में बिहार सरकार द्वारा दिए गए बंदोबस्ती सैनिक जमीन पर पंचायत भवन का निर्माण कराया जा रहा है। रिटायर्ड सैनिक सुरेश सिंह ने डीएम रवि प्रकाश को दिए गए आवेदन में बताया कि 1981 ईस्वी में बिहार सरकार द्वारा 2 एकड़ जमीन सैनिक को दिया गया था।
वहीं, 60 डिसमिल जमीन बिहार सरकार से बंदोबस्ती सैनिक की जमीन पर पंचायत भवन निर्माण कार्य किया जा रहा है। पीड़ित रिटायर्ड सैनिक सुरेश सिंह ने डीएम रवि प्रकाश से इस प्रस्ताव पर रोक लगाने की मांग की है। बता दें कि रिटायर्ड सैनिक सुरेश प्रसाद सिंह एयर फोर्स में वारंट अफसर के पद पर कार्यरत थे, जो एयर फोर्स स्टेशन आर्यानगर न्यू दिल्ली से वर्ष 2015 में रिटायर्ड हुए है। फिलहाल रिटायर्ड सैनिक डीएम से इस प्रस्ताव पर रोक लगाने की मांग किए हैं।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space