महादलित बस्ती स्टालिन नगर में मृतक और घायल के परिवार से मिले डॉ. अनुज सिंह, विद्यालय खोलने का किया मांग

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
महादलित बस्ती स्टालिन नगर में मृतक और घायल के परिवार से मिले डॉ. अनुज सिंह, विद्यालय खोलने का किया मांग
सनोज कु संगम
नवादा : नवादा प्रखंड के समाय पंचायत के महादलित बस्ती स्टालिन नगर के श्रमिक जो पिछले दिनों ईट भट्ठा पर काम करने के लिए लगभग 40 की संख्या में श्रमिक कानपुर जाने के लिए गाड़ी से बख्तियारपुर जा रहे थे, परंतु नालंदा के हरनौत के पास डिवाइडर से टकराकर मृतक की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। उसमें दो व्यक्तियों और एक बालिका की मौत हो गई थी और कई घायल है जो पटना के पीएमसीएच एवं नवादा के सदर अस्पताल में इलाजरत हैं। शिक्षाविद व समाजसेवी एवं मॉडर्न शैक्षणिक समूह नवादा के अध्यक्ष डॉ. अनुज सिंह पीड़ित परिवार के सदस्यों से मिलने महादलित बस्ती स्टॅलिन नगर पहुंचे। मृतक बौधा मांझी ,मनोज मांझी और आंचल कुमारी के परिवार एवं बस्ती में घूम घूम कर अन्य घायलों के परिवार से मिले और उनका दुख दर्द जानकर बहुत दुख हुआ। उन्होंने हर संभव सहायता करने का भी आश्वासन दिया। उन्होंने बताया कि जब लोगों से बात हुई उन्होंने बताया कि यहां विद्यालय नहीं है सिर्फ एक आंगनबाड़ी केंद्र है उन्होंने यहां के लिए मांग किया कि विद्यालय और रोजगार की व्यवस्था होना आवश्यक है। गांव के सैकड़ो लोगों से मिलकर उनसे बात करने पर पता चला कि बड़ी संख्या में यहां के लोग काम करने के लिए भट्ठा पर जाते हैं। गांव के लोग बहुत सीधे और भोले भाले हैं और इन्हें बहला फुसला कर काम कराने के लिए दूर-दूर तक ले जाया जाता है जिसकी वजह से ऐसी घटना घटती है। उन्होंने सभी आग्रह किया कि आप दूर न जाएं और आसपास में ही मनरेगा आदि में काम करें । साथ में अपने बच्चों को जरूर पढ़ाएं। बच्चों की पढ़ाई – लिखाई में जो भी आवश्यक मदद होगा वो किया जाएगा। उन्होंने गांव में खाने-पीने की सामग्री भी वितरण किया और अस्पताल में जाकर घायल लोगों से मिलने का भी आश्वासन दिया। इस अवसर पर अनिल कुमार सिंह, नरेश प्रसाद सिंह, गोरेलाल सिंह, ब्रह्मदेव मांझी सामाजिक कार्यकर्ता विपिन कुमार दिलीप कुमार ,सोनू कुमार, विपुल कुमार आदि दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space