नशामुक्ति दिवस पर प्रभातफेरी का आयोजन

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
नशामुक्ति दिवस पर प्रभातफेरी का आयोजन*
मुकेश कुमार
नरहट (नवादा): प्रखंड के उत्क्रमित मध्य सह उच्च माध्यमिक विद्यालय चैनपुरा में नशामुक्ति दिवस के अवसर पर प्रभातफेरी का आयोजन किया गया। प्रभातफेरी स्कूल परिसर से लेकर पुरे गांव में किया गया जिसमें शराब पीकर जाओगे, घर नहीं पहुंच पाओगे ! जो हुआ नशा का शिकार, उजड़ा उसका घर परिवार ! जैसे दर्जनों नारों से पुरे गांव के लोगो में एकबार फिर से नशामुक्ति के बारे में तथा नसे से होने वाले गंभीर बीमारियों की याद दिलायी, साथ है साथ सभी शिक्षकों एवं सभी विद्यार्थी मिलकर नशा नहीं करने की सपथ भी लिया। प्रभातफेरी के बाद स्कूल के छात्र छात्राओं ने मानव श्रृंखला भी बनाया। मौके पर प्रभारी प्रधानाध्यापिका मुन्नी कुमारी व सभी शिक्षक शिक्षिका उपस्थित थे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space