पैक्स चुनाव को लेकर कौआकोल में 35 बूथों पर आज डाले जाएंगे वोट

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
पैक्स चुनाव को लेकर कौआकोल में 35 बूथों पर आज डाले जाएंगे वोट
सुरक्षा के कड़े इंतजाम के बीच 14 पंचायतों में होंगे मतदान
कौआकोल(नवादा): पैक्स चुनाव 2024 के तहत पहले चरण में नक्सल प्रभावित कौआकोल प्रखण्ड के 34 बूथों पर मंगलवार को वोट डाले जाएंगे। जिसके लिए सुरक्षा के मुकम्मल व्यवस्था किये गए हैं। सोमवार को नवादा सदर के अनुमंडल पदाधिकारी अखिलेश कुमार एवं पकरीबरावां के एसडीपीओ महेश चौधरी ने संयुक्त रूप से कौआकोल प्रखण्ड कार्यालय के सभागार भवन में पैक्स चुनाव में मतदान कर्मी पी सी सी पी का ब्रीफिंग कार्य किया। एवं हर हाल में भयमुक्त एवं निष्पक्ष वातावरण में वोटिंग कार्य सम्पन्न कराने का निर्देश दिया। सदर एसडीओ ने कहा कि वोटरों को डराने,धमकाने एवं प्रलोभन देने वाले की खैर नहीं होगी। बता दें कि कौआकोल प्रखण्ड के खड़सारी पंचायत को छोड़कर सभी चौदह पंचायतों में अध्यक्ष एवं छह पंचायतों में कार्यकारिणी के सदस्य पद पर चुनाव होने हैं। जिसके लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं। शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न कराने को लेकर मतदानकर्मियों के अलावे 15 पीसीसीपी एवं 5 सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किये गए हैं। मतदान सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक होंगे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space