नवादा से युवा संगम में भाग लेंगे लव कुमार एवं शिखा कुमारी

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
नवादा से युवा संगम में भाग लेंगे लव कुमार एवं शिखा कुमारी
नरहट (नवादा): एक भारत श्रेष्ठ भारत के अंतर्गत आयोजित युवा संगम कार्यक्रम केंद्रीय विश्वविद्यालय दक्षिण बिहार के नेतृत्व में आयोजित हो रहा है, जिसकी मेजबानी आईआईटी धारवाड़, कर्नाटक कर रहा है । मिली जानकारी के अनुसार कार्यक्रम में बिहार के 34 जिले के 44 युवाओं का चयन हुआ है जिसमें नवादा से लव कुमार भास्कर एवं शिखा कुमारी का युवा राजदूत के रूप में चयन हुआ। लव पहले भी कई कार्यक्रमों में राज्य का नेतृत्व कर चुके हैं। कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए लव कुमार भास्कर ने कहा की भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में युवा सांस्कृतिक आदान-प्रदान विविध संस्कृतियों से रूबरू परस्पर सामंजस्य एवं एक तत्व का एहसास करेंगे। कार्यक्रम के माध्यम से भारत सरकार युवाओं को पांच प्रमुख एक्स्पोजर देने का लक्ष्य रखा है वह पांच क्षेत्र है पर्यटन, परंपरा, प्रगति, परस्पर संपर्क और प्रौद्योगिकी है। शनिवार को कार्यक्रम के नोडल अधिकारी एवं केंद्रीय विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू पवन मिश्रा के द्वारा कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी गई । रविवार को विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर कामेश्वर नाथ सिंह के द्वारा हरी झंडी दिखाकर युवाओं को रवाना किया गया। रवाना के पूर्व कुलपति ने युवायों को सम्मनित किया। 26 नवंबर को युवा कर्नाटक पहुंचेंगे और 5 दिन तक वहां की संस्कृति को जानेंगे और अपनी संस्कृति का प्रतिनिधित्व करेंगे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space