महाराष्ट्र में एनडीए की जीत पर गठबंधन के नेताओं ने बांटी मिठाइयां व किया आतिशबाजी

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
महाराष्ट्र में एनडीए की जीत पर गठबंधन के नेताओं ने बांटी मिठाइयां व किया आतिशबाजी
सनोज कु संगम
नवादा : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का परिणाम आते ही एनडीए गठबंधन के नेता और कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ पड़ी जैसे-जैसे परिणाम एनडीए के पक्ष में आता दिखा कार्यकर्ताओं की उत्साह बढ़ाती ही जा रही थी। शाम में परिणाम आने के उपरांत नवादा में एनडीए से जुड़े कार्यकर्ताओं और नेताओं ने पर्यटन चौक पर जमकर आतिशबाजी करते हुए लोगों के बीच मिठाइयां बांटी और एक दूसरे को बधाई दिया।
भाजपा जिला अध्यक्ष अनिल मेहता के नेतृत्व में आयोजित हुए इस कार्यक्रम में जदयू जिला अध्यक्ष मुकेश विद्यार्थी ,लोजपा आर जिला अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह सहित कई नेता शामिल हुए। इस दौरान आतिशबाजी करते हुए लोगों ने कहा कि नरेंद्र मोदी के पक्ष में जनता ने अपना रुझान दिया है। बिहार के चार उपचुनाव में एनडीए की जीत पर इसे मोदी और नीतीश सरकार का जन समर्थन बताया है। कार्यक्रम के दौरान एक दूसरे को मिठाइयां भी खिलाई गई। इस मौके पर भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष संजय कुमार मुन्ना, मीडिया प्रभारी नंदकिशोर चौरसिया, भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा अध्यक्ष गोरी रानी ,माधवी कुमारी, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अभिजीत कुमार सिंह ,तेजस सिंह, जितेंद्र पासवान, विकास कुमार, जयशंकर चंद्रवंशी के साथ-साथ अन्य कार्य करता मौजूद थे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space