नामांकन के दूसरे दिन अध्यक्ष के लिए 16 एवं सदस्य के लिए 47 लोगों ने भरा पर्चा

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
नामांकन के दूसरे दिन अध्यक्ष के लिए 16 एवं सदस्य के लिए 47 लोगों ने भरा पर्चा
बजरा पैक्स के लिए लक्ष्मीकांत उर्फ वीगन सिंह ने भरा नामांकन पत्र ,समर्थकों की उमड़ी भीड़
हिसुआ(नवादा): पांचवें व अंतिम चरण के लिए होने वाले पैक्स चुनाव को लेकर बुधवार को दूसरे दिन अध्यक्ष के लिए 16, जबकि सदस्य के लिए 47 लोगों ने अपना पर्चा दाखिल किया। इस दरम्यान हिसुआ पूर्व विधायक के चहेते लक्ष्मीकांत उर्फ वीगन सिंह ने बजरा पैक्स अध्यक्ष के लिए दाखिल किया नामांकन पत्र। उनके साथ उनके समर्थकों का काफी भीड़ देखने को मिला। नामांकन को लेकर सुबह से हीं ब्लॉक परिसर के समीप गहमा – गहमी देखी गई। नामांकन में सभी प्रत्याशी अपने -अपने समर्थकों के साथ ब्लॉक आए, जहाँ मुख्य द्वारा पर तैनात सुरक्षा कर्मियों के द्वारा सिर्फ उम्मीदवार और प्रस्तावक को हीं अंदर जाने दिया. अंदर जाने के पश्चात हेल्प डेस्क सेंटर पर बारी – बारी से सभी के कागजातों की जाँच के बाद सभा कक्ष मे बनाई गई नामांकन काउंटर पर उमीदवार अपना नामांकन फार्म जमा कर पर्ची प्राप्त किया। इस दौरान बीडीओ के साथ सीओ सौरभ सुमन,एमओ सुजाता कुमारी,बीओ अंजनी कुमार सहित दर्जनों कर्मी नामांकन कार्य मे काफी तत्परता के साथ लगे रहे।
नामांकन समाप्ति के बाद प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ देवानंद सिंह ने बताया कि अध्यक्ष के लिए 16 व सदस्य के लिए 47 कूल 63 लोगों ने अपना नामांकन दर्ज कराया है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space