25 नवंबर तक मानेगा जनजातीय दिवस गौरव पखवाड़ा

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
25 नवंबर तक मानेगा जनजातीय दिवस गौरव पखवाड़ा
नारदीगंज(नवादा): राजकीय बुनियादी विद्यालय नारदीगंज में जनजातीय गौरव दिवस व जनजातीय गौरव पखवाड़ा मंगलवार को भी मनाया गया।यह कार्यक्रम विभागीय निर्देशानुसार हो रहा है।पखवाड़े का शुरुआत 15 नवंबर से शुरु हुआ है।जो 25 नवंबर तक मनाया जाना है। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से स्वतंत्रता सेनानी बिरसा मुंडा व समस्त आदिवासी समुदाय के मूल संस्कृति उनके इतिहास, उनका भारतीय संस्कृति एवं देश के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान, उत्कृष्ट परंपरा एवं उनके जीवन शैली पर आधारित है। इसके अंतर्गत विद्यालयों में चित्रांकन नृत्य,लेखन, भाषण आदि प्रतियोगिताएं हुई। कार्यक्रम में उत्सुकता के साथ बच्चों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम का सबसे मनोरंजक भाग बच्चों का जीवंत रूप से उनके परिधान उनकी संस्कृति को प्रस्तुत करना रहा। यह संपूर्ण कार्यक्रम प्रभारी प्रधानाध्यापिका पल्लवी लिसा के निर्देशन व इको क्लब, यूथ क्लब के साथ-साथ विधालय के शिक्षक रूबी राज ,पूनम कुमारी सुनीता कुमारी ,अखिलेश कुमार, शमशाद आलम, योगेंद्र कुमार सहयोग से हुआ इसमें प्रशिक्षित प्रशिक्षकों में नीरज, नारायण,प्रीति,नेहा, रत्ना व काजल ने भी बच्चों को तैयार करने में मदद की ।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space