न्यायालय में पारित आदेश की प्रति जिला वेबसाईट पर अपलोड करें : डीएम

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
न्यायालय में पारित आदेश की प्रति जिला वेबसाईट पर अपलोड करें : डीएम
नवादा : जिला पदाधिकारी रवि प्रकाश ने जिला अभिलेखागार कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि खतियान एवं विभिन्न न्यायालयों में पारित आदेश की प्रति नकल लेने के लिए काफी आवेदन पत्र लंबित है। इस संबंध में प्रभारी पदाधिकारी जिला अभिलेखागार को निदेशित किया गया कि लंबित पत्रों का शीघ्र निष्पादन हेतु विभिन्न कार्यपालक सहायकों की प्रतिनियुक्ति शीघ्र की जाय एवं पत्रों का अविलम्ब निष्पादन करना सुनिश्चित करेंगे।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त प्रियंका रानी, अपर समाहर्त्ता चन्द्रशेखर आजाद, प्रभारी पदाधिकारी जिला अभिलेखागार डॉ. राजकुमार सिंहा, सहायक प्रशासी पदाधिकारी लक्ष्मण प्रसाद, उच्च वर्गीय लिपिक सुधीर कुमार सुधाकर, निम्नवर्गीय लिपिक संजना कुमारी, कार्यपालक सहायक विकास कुमार के साथ-साथ अन्य कर्मी उपस्थित थे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space