बाल दिवस के अवसर पर मॉडर्न में खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
बाल दिवस के अवसर पर मॉडर्न में खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
नवादा : बिहार एवं झारखंड राज्य के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थानों में से एक मॉडर्न शैक्षणिक समूह नवादा के द्वारा संचालित मॉडर्न इंग्लिश स्कूल कुंती नगर खेल मैदान में मॉडर्न इंग्लिश स्कूल न्यू एरिया, न्यू मॉडर्न इंग्लिश स्कूल न्यू एरिया, मॉडर्न चिल्ड्रन स्कूल नवादा,मॉडर्न पब्लिक स्कूल नवादा,मॉडर्न इंटरनेशनल स्कूल हिसुआ, मॉडर्न इंटरनेशनल स्कूल नारदीगंज में अध्यनरत हजारों विद्यार्थियों के बीच भिन्न-भिन्न प्रकार के खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू जी के तैल चित्र पर मॉडर्न शैक्षणिक समूह के अध्यक्ष डॉ अनुज सिंह ,प्राचार्य गोपाल चरण दास , उपप्राचार्य मिथिलेश कुमार विजय एवं सुजय कुमार के द्वारा माल्यार्पण कर ,पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई, विधिवत दीप प्रज्वलन के बाद सभी विद्यालयों से आए हुए बच्चों के बीच इस अवसर पर बच्चों के भिन्न-भिन्न खेलों का का आयोजन किया गया।बाल दिवस के अवसर पर विद्यालय परिसर में जेवलिन थ्रो, चित्रांकन, योग, क्विज, मार्शल आर्ट, ब्लाइंड हिट, कैरम, पासिंग बॉल, डिस्क थ्रो, सुई धागा रेस, 100 मीटर रेस, म्यूजिकल चेयर, रिले रेस, बेलून फोड़ प्रतियोगिता, स्लो साइकिलिंग, चॉकलेट रेस खेलकूद एवं अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मॉडर्न शैक्षणिक समूह के निदेशक डॉ अनुज सिंह बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि यह दिन हमारे देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू जी की जयंती के रूप में मनाया जाता है, जो बच्चों से बहुत प्यार करते थे। उनका कहना था, “बच्चे देश के भविष्य हैं,” और उन्होंने हमेशा बच्चों की भलाई के लिए काम किया।आज का दिन हमारे लिए बहुत खास है क्योंकि यह हमें यह याद दिलाता है कि हमें अपनी पढ़ाई के साथ-साथ अच्छे इंसान बनने की कोशिश करनी चाहिए। हम जितना अच्छा काम करेंगे, उतना ही अच्छा भविष्य बना सकते हैं।हमारे देश के हर बच्चे को अच्छी शिक्षा, स्वास्थ्य और खुशहाल जीवन मिलना चाहिए। हम सब मिलकर यह सुनिश्चित करेंगे कि हम हमेशा अच्छे बच्चे बने रहें और अपने देश को गर्व महसूस कराएं।दुनिया में सबसे खूबसूरत समय, खुशियों के सबसे जीवंत पल एवं जीवन के सबसे अच्छे दिन बचपन में ही मिलते हैं; इसलिए आप अपने बचपन का खुलकर आनंद उठाएँ और अपने स्वप्नों को साकार करके अपने माता-पिता एवं गुरुजनों का मान बढ़ाएँ। अंत में प्रतियोगिता के समापन के बाद सभी विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया तथा सभी बच्चों को ट्रॉफी प्रदान किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय की खेल शिक्षिका कल्पना कुमारी, नीतीश कुमार राकेश कुमार ,हनी कुमारी, लकी कुमारी, विस्मिता साहू ,दिव्या कुमारी, स्वीटी कुमारी , कुमारी स्वीटी, वंदना कुमारी, नीलम कुमारी, प्राची कुमारी, शुभलता,अनुपम चंद्र इत्यादि शिक्षकों की सराहनीय भूमिका रही।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space