नवादा में 16 साईबर अपराधी चढ़े पुलिस के हत्थे , पुलिस ने लैपटॉप ,मोबाईल एवं सिम भी किया जप्त

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
नवादा में 16 साईबर अपराधी चढ़े पुलिस के हत्थे , पुलिस ने लैपटॉप ,मोबाईल एवं सिम भी किया जप्त
नवादा : बिहार के नवादा में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। जहां ऑनलाइन ठगी करने वाले 16 साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया गया है। इन गिरफ्तार साइबर अपराधियों के पास से मोबाइल लैपटॉप व दस्तावेज सिम कार्ड भी बरामद की गई है। मंगलवार को नवादा के पुलिस कप्तान अभिनव धीमान के द्वारा एसपी कार्यालय में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया।
जहां एसपी अभिनव धीमान ने बताया कि साइबर डीएसपी प्रिया ज्योति के देखरेख में वारसलीगंज क्षेत्र में विशेष छापामारी की गई। जहां बगीचे से बैठकर ऑनलाइन ठगी करने वाला 16 साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया गया है। इन लोगों के पास से बंगाल का कई सिम भी बरामद की गई है।
इन सभी साइबर क्राइम करने वाले युवाओं के द्वारा विभिन्न कंपनियों के नाम पर लोगों को फोन करके झांसा में देकर लोगों से ठगी करने का काम किया जाता है। पुलिस ने सबसे पहले कोचगाव में रेड मारा था और फिर घेराबंदी करके सभी अपराधी को गिरफ्तार किया गया है। इन लोगों के पास से विभिन्न कंपनियों का मोबाइल भी बरामद की गई है।पुलिस ने छापेमारी के क्रम में इन साइबर अपराधियों के पास से 15 एंड्रॉयड मोबाइल, 27 जियो का सिम, 1 लैपटॉप, 7 डेबिट कार्ड, 17 आधार कार्ड, 3 पैन कार्ड, 1 वोटर कार्ड और 1 बैंक पासबुक को बरामद किया है।
इनकी हुई गिरफ्तारी : साईबर अपराधी की पहचान रविरौशन कुमार पिता राजनीति सिंह ,शिवम कुमार पिता रामबचन सिंह ,गोपाल कुमार पिता रूदल पासवान ,सागर पासवान पिता वीरेंद्र पासवान ,विपुल कुमार पिता तिरपीत सिंह ,मिथुन कुमार पिता भरत राम ,अरुण पासवान पिता कामता पासवान ,सुमित कुमार पिता अनुज सिंह ,दिव्यांश कुमार पिता महेंद्र सिंह ,छोटू कुमार पिता अंकुर सिंह ,सूरज कुमार पिता विजय कुमार , सोनू कुमार उर्फ विराट पिता पिंकू सिंह। ये सभी वारिसलीगंज थानाक्षेत्र के कोचगांव ग्राम निवासी थे, वहीं सोनू कुमार पिता अशोक साव वारिसलीगंज ,अमित कुमार पिता अशोक कुमार ग्राम खानपुर ,निवास कुमार पिता विपिन सिंह ग्राम सोरहीपुर ,कौशल कुमार पिता सुनील पासवान ग्राम सिमरी बिगहा निवासी शामिल हैं।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space