नवादा में संकल्प सरोवर एनक्लेव का हुआ भूमि पूजन ,नवादा के कई हस्ती हुए शामिल

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
नवादा में संकल्प सरोवर एनक्लेव का हुआ भूमि पूजन ,नवादा के कई हस्ती हुए शामिल
नवादा : नवादा शहर के नवादा- गया रोड पर फुटानी चौक के समीप मंगलवार को आरडीए कंस्ट्रक्शन की ओर से संकल्प सरोवर एनक्लेव का भूमि पूजन कराया गया। भूस्वामी राजेश रंजन और उनकी धर्मपत्नी रागिनी सिन्हा ने मंत्र उच्चारण व विधि पूर्वक भूमि पूजन कर नई बिल्डिंग के निर्माण के लिए आधारशिला रखी । इस मौके पर बताया गया कि फुटानी चौक के समीप बनने वाले संकल्प सरोवर एनक्लेव नवादा शहर के लिए आधुनिक एनक्लेव होगा। सभी अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित एनक्लेव की बुकिंग भी शुरू कर दी गई है। आरडीए के डायरेक्टर राजीव कुमार सिन्हा ने कहा कि भू स्वामी रजनी देवी के द्वारा फीता काटकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई । इस मौके पर राजेश रंजन, राजीव रंजन , रागिनी सिंह सहित परिवार के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे । आरडीए के द्वारा शुरू किए जाने वाले नए कंस्ट्रक्शन को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखी गई । कार्यक्रम के दौरान दाऊद खान , अशोक कुमार सिन्हा, हबीबुल रहमान, दिलीप पांडे, रवि कुमार, जितेंद्र प्रताप जीतू , कैलाश विश्वकर्मा , सुसुम साव ,सुनील पत्रकार ,श्रवण बरनवाल, अलखदेव प्रसाद सहित कई गणमान्य लोग कार्यक्रम में मौजूद रहे। गौरतलब है कि आरडीए कंस्ट्रक्शन के द्वारा संकल्प सरोवर का निर्माण कराया जाना है। जिसमें कामर्शियल के साथ-साथ आवासीय भवन का भी निर्माण शामिल है। अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होगी। फुटानी चौक के समीप बनने वाले संकल्प सरोवर में बुकिंग को लेकर भी लोगों में काफी उत्साह देखी गई ।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space