दो बाइकों पर लदे 300 लीटर महुआ शराब जब्त,एक धंधेबाज गिरफ्तार व दो हुआ फरार

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
दो बाइकों पर लदे 300 लीटर महुआ शराब जब्त,एक धंधेबाज गिरफ्तार व दो हुआ फरार
रजौली अनुमण्डल क्षेत्र के सिरदला थाना अंतर्गत लोदीपुर चक गांव के समीप उत्पाद टीम संख्या के प्रभारी एसआई रूपेश कुमार ने मंगलवार की सुबह 300 लीटर महुआ शराब लदी दो बाइकों को जब्त किया।साथ ही एक शराब धंधेबाज को गिरफ्तार किया गया,जबकि दो शराब धंधेबाज भागने में सफल रहे।उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्र ने बताया कि बिहार मद्दनिषेध को लेकर उत्पाद बलों के सहयोग से शराब निर्माण,परिवहन,भंडारण,बिक्री एवं सेवन के विरुद्ध लगातार छापेमारी की जा रही है।उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि शराब की खेंप को लेकर गुप्त सूचना मिली।गुप्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु उत्पाद बल मंगलवार की अहले सुबह से नाकाबंदी किया गया।इस दौरान सुबह लगभग 7 बजे लोदीपुर चक गांव के समीप से बाइक संख्या बीआर27एम1063 पर सवार एक व्यक्ति को 150 लीटर देशी महुआ शराब के साथ एक सगिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार शराब धंधेबाज की पहचान परनाडाबर थाना क्षेत्र के कुरहा गांव निवासी स्व गणेश प्रसाद के पुत्र रंजन कुमार के रूप में हुई है।गिरफ्तार शराब धंधेबाज के पीछे-पीछे एक बाइक पर सवार दो लोग शराब लेकर आ रहे थे,जो उत्पाद बलों को देखकर नानो गांव की ओर भागने लगे।जिसका पीछा उत्पाद बलों द्वारा किया गया।उत्पाद बलों ने नानो गांव के एक स्कूल के समीप सड़क किनारे गिरे बाइक संख्या बीआर02ए0262 पर लदे 150 लीटर महुआ शराब को जब्त किया।जबकि बाइक पर सवार दोनों शराब धंधेबाज भागने में सफल रहे।वहीं गिरफ्तार शराब धंधेबाज रंजन कुमार से पूछताछ किये जाने पर उसने भागने वाले दोनों शराब धंधेबाजों का नाम बताया है।भागने वाले शराब धंधेबाजों में गया जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र के रघुनी बिगहा गांव निवासी यदुनंदन प्रसाद के पुत्र सोनू कुमार एवं पुरुषोत्तम कुमार शामिल है।उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि जब्त दोनों बाइक व शराब के अलावे गिरफ्तार एवं फरार होने वाले शराब धंधेबाजों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।वहीं मंगलवार को गिरफ्तार शराब धंधेबाज को स्वास्थ्य जांच के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space