दूसरे दिन नामांकन में दिखी भारी भीड़,25 पैक्स अध्यक्ष पद एवं 74 सदस्यों ने करवाया नामांकन

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
1.नामांकन कक्ष में प्रत्याशी एवं पदाधिकारी
2.समर्थकों के साथ फूल माला पहने पैक्स अध्यक्ष प्रत्याशी
दूसरे दिन नामांकन में दिखी भारी भीड़,25 पैक्स अध्यक्ष पद एवं 74 सदस्यों ने करवाया नामांकन
भीड़ को देखकर तीन काउंटर एवं एक हेल्प डेस्क की व्यवस्था
रजौली प्रखण्ड परिसर में पैक्स अध्यक्षों एवं सदस्यों के नामांकन के दूसरे दिन भारी भीड़ देखी गई।
वहीं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अपर थानाध्यक्ष सह एसआई अजय कुमार एवं एसआई दशरथ चौधरी के अलावे डीएपी एवं चौकीदार मौजूद रहे।वहीं नामांकन के दूसरे दिन मंगलवार को विभिन्न 16 पंचायतों से कुल 25 पैक्स अध्यक्ष प्रत्याशियों ने नामांकन करवाया एवं 74 सदस्यों ने भी नामांकन करवाया।
निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ संजीव झा ने बताया कि दूसरे दिन मंगलवार को 16 पंचायतों के नामांकन के लिए तीन काउंटर एवं एक हेल्प डेस्क बनाया गया था।काउंटर संख्या 1 पर सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह बीपीआरओ राजन कुमार द्वारा टकुआटांड़,चितरकोली, रजौली पश्चिमी,रजौली पूर्वी,जोगियामारण व लेंगुरा पंचायत का नामांकन किया जा रहा था,
काउंटर संख्या 2 पर सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह एमओ राजेश कुमार गुप्ता द्वारा सिरोडाबर,फरका बुजुर्ग,अमावां पूर्वी,अमावां पश्चिमी व सवैयाटांड़ पंचायत का नामांकन किया जा रहा था
काउंटर संख्या 3 पर सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह बीडब्लूओ साजन स्नेही द्वारा मुरहेना,हरदिया,बहादुरपुर, अंधरबारी व धमनी पंचायत का नामांकन किया जा रहा था।
वहीं प्रत्याशियों के कागजातों की जांच एवं पूछताछ हेतु हेल्प डेस्क पर रविंद्र कुमार,श्रवण कुमार व मो. इफ्तेखार आलम की प्रतिनियुक्ति की गई थी।निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि दूसरे दिन कुल 99 लोगों का नामांकन हुआ,जिसमें 25 पैक्स अध्यक्ष प्रत्याशी एवं 74 सदस्य प्रत्याशी हैं।
साथ ही बताया कि पैक्स अध्यक्ष प्रत्याशियों चुनाव में प्रचार-प्रसार हेतु अधिकतम 20000 रुपये एवं सदस्य प्रत्याशियों को प्रचार-प्रसार हेतु अधिकतम 10000 रुपये खर्च किया जाना सुनिश्चित है।वहीं पैक्स अध्यक्ष पद पर नामांकन करने वाले प्रत्याशियों में अमावां पश्चिमी पंचायत से अशोक कुमार राय, रामाशीष यादव धमनी पंचायत से रामस्वरूप यादव,चितरकोली पंचायत से रविंद्र कुमार उर्फ बब्लू यादव,लेंगुरा पंचायत से पवन सिंह,अंधरबारी पंचायत से राजेश यादव,सिरोडाबर पंचायत से संतोष यादव, और वीरेंद्र कुमार उर्फ बाबू चंद नगर पंचायत से डॉ. सुनीता यादव,हरदिया पंचायत से कन्हैया राजवंशी व राजेन्द्र यादव,बहादुरपुर पंचायत से बिक्रम कुमार बिक्की व सुरेंद्र सिंह के अलावे अन्य लोग शामिल रहे।नामांकन दर्ज होने के बाद प्रत्याशियों के समर्थक,जो प्रखण्ड परिसर के बाहर खड़े थे,उनके द्वारा प्रत्याशियों को फूल-माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया।साथ ही जमकर नारे लगाये एवं अपने प्रत्याशियों को जीत की अग्रिम बधाई देते दिखाई दिए।इस दौरान बजरंगबली चौक से लेकर डाकबंगला चौराहा तक वाहनों एवं लोगों की लंबी कतार लगी रही।वहीं यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए थाने के पुलिस बल सड़कों पर भ्रमणशील रहे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space