राशनकार्डधारियों के सदस्यों के केवाईसी को लेकर की गई अहम बैठक

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
राशनकार्डधारियों के सदस्यों के केवाईसी को लेकर की गई अहम बैठक
रजौली प्रखण्ड परिसर स्थित सभागार में बुधवार को एसडीओ आदित्य कुमार पीयूष के नेतृत्व में रजौली नगर पंचायत,रजौली एवं सिरदला प्रखण्ड के जनप्रतिनिधियों के साथ राशनकार्डधारियों के सदस्यों के केवाईसी को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक की गई।इस दौरान रजौली बीडीओ संजीव झा,रजौली एमओ राजेश कुमार गुप्ता एवं सिरदला एमओ दीपक कुमार के अलावे नगर पंचायत के अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रमोद सिंह, रजौली एवं सिरदला प्रखण्ड के सभी पंचायतों के मुखिया व पंचायत समिति सदस्यगण मौजूद रहे।एसडीओ ने कहा कि राशनकार्ड के सभी सदस्यों के केवाईसी को लेकर जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए गए।साथ ही बताया कि बीते दिनों वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वरीय पदाधिकारियों के द्वारा निर्देश प्राप्त हुआ कि छठ पर्व को लेकर शहर से लेकर गांवों में बाहर रहने वाले लोग आए हुए हैं।जनप्रतिनिधियों की सहायता से जिन सदस्यों का केवाईसी नहीं हुआ है,उनका केवाईसी करना सुनिश्चित किया जाय।साथ ही एसडीओ ने कहा कि रजौली एवं सिरदला प्रखण्ड के कई राशनकार्ड में नामित सभी सदस्यों का केवाईसी नहीं हो पाया है,जिसके कारण भविष्य में उन्हें जनवितरण प्रणाली की दुकान से मिलने वाले अनाज उठाव में परेशानी हो सकती है।एसडीओ ने आमलोगों से अपील किया कि छठ पर्व समाप्ति के बाद जाने से पूर्व वे अपने नजदीकी जनवितरण प्रणाली की दुकान पर जाकर केवाईसी जरूर करवा लें।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space