झिकरुआ सूर्य नारायण मंदिर में छठ पर्व को जोर शोर से हो रही तैयारी, नहाय खाय आज

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
झिकरुआ सूर्य नारायण मंदिर में छठ पर्व को जोर शोर से हो रही तैयारी, नहाय खाय आज
नरहट (नवादा): हिसुआ -नरहट खनवां पथ पर हिसुआ से सटे एक किलोमीटर दक्षिण सड़क किनारे झिकरुआ गांव के पास प्रसिद्ध सूर्य नारायण मंदिर छठ पर्व को लेकर तैयारी जोर शोर से चल रही है। छठ पर्व को लेकर क्षेत्र के लोगों में उत्साह देख जा रहा है। मंदिर कमिटी के अध्यक्ष जनार्धन उर्फ जे के सिंह ने बताया कि मंदिर को रंग विरंगे वल्व से सजाने और परिसर की साफ सफाई का काम किया जा रहा है। कमिटी के लोग पूरी सक्रियता से मंदिर की साफ सफाई, साज सज्जा में जुटे हुए हैं। आपको बताते चलें कि झिकरुआ सूर्य नारायण मंदिर क्षेत्र का प्रसिद्ध मंदिर है। इस मंदिर को पर्यटन स्थल में शामिल किया गया है। पर्यटन स्थल में शामिल होने पर परिसर में शौचालय, चेंजिग रूम आदि बनाया हुआ है। तालाब में सीढ़ी भी बना हुआ है, जिससे महिलाओं को स्न्नान एवं अर्ध्य देने में काफी सहुलियत होती है। कतकी हो या चैती दोनों छठ पर्व में इस मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ उमड़ती है। दूर दराज और आस पास के दर्जनों गांवों के काफी संख्या में छठ व्रती छठ पर्व करने मन्दिर पहुचते हैं। छठ पर्व में मंदिर परिसर मेला में तब्दील हो जाता है। श्रृंगार, चाट, गोलग्गपे, आइसक्रीम, झूला आदि तरह तरह की दुकान सजाई जाती है। मंदिर के सभी रास्ते में लाइटिंग की व्यवस्था की जाती है। छठ पर्व करने आये श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत का सामना नही करना पड़े इसका मंदिर कमिटी के लोग पूरा ख्याल रखते हैं। झिकरुआ गांव के समस्त ग्रामीण अतिथि देवो भवः को ध्यान में रखते हुए छठ व्रत करने आये लोगों का पूरा मान सम्मान करते हैं। बताया जाता है कि झिकरुआ सूर्य मंदिर में सच्चे मन से जो भी श्रद्धालु भक्त पूजा अर्चना कर मन्नते मांगते हैं उनकी सभी मुरादे पूरी होती है। मुरादे पूरी होने पर धूमधाम से गाजे बाजे के साथ मुंडन संस्कार एवं छठ पर्व का अनुष्ठान करते हैं।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space