छठ घाट पर छठ व्रतियों को न हो असुविधा : डीएम जिलाधिकारी ने किया छठ घाट का निरीक्षण

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
छठ घाट पर छठ व्रतियों को न हो असुविधा : डीएम
जिलाधिकारी ने किया छठ घाट का निरीक्षण
नवादा : सोमवार को जिलाधिकारी रवि प्रकाश द्वारा जिले के नगर क्षेत्र अंतर्गत मोती बीघा छठ घाट, शोभिया मंदिर छठ घाट तथा गढ़ पर छठ घाट का प्रातः निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उपस्थित पदाधिकारिओं को आवश्यक ऐतिहाती करवाई करने का निर्देश दिया गया
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने छठ घाटों की साफ-सफाई करने एवं का निर्देश दिया।उन्होंने छठ पर्व के अवसर पर घाट पर पहुंचने वाले व्रतियों को कोई असुविधा नहीं हो, इसका पूरी तरह से ख्याल रखने का सुझाव उपस्थित लोगों को दिया। उन्होंने कहा कि छठ घाट पर भीड़ काफी होती है, घाट पर पहुंचने वाले छोटे-छोटे बच्चे एवं बुजुर्ग का भी ध्यान देने की जरूरत है। बच्चे को तालाब एवं नदी के किनारे से दूर रखेंगे, इसके लिए माईकिंग के द्वारा एनाउंस भी करवायेंगे। उन्होंने कहा कि लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा के मद्देनजर विभिन्न घाटों का निरीक्षण किया जा रहा है। छठ पर्व क्षेत्र में शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हो, इसको लेकर प्रशासन के द्वारा सर्तकता बरती जा रही है। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त प्रियंका रानी, ओएसडी राजीव कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर अखिलेश कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद नवादा सदर, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल , प्रखंड विकास पदाधिकारी नवादा सदर, अंचल अधिकारी के साथ-साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space