नए जिलाधिकारी रवि प्रकाश का जिला अपर समाहर्ता चंद्रशेखर आजाद ने किय स्वागत

Oplus_131072
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
नए जिलाधिकारी रवि प्रकाश का जिला अपर समाहर्ता चंद्रशेखर आजाद ने किय स्वागत
नए जिला पदाधिकारी ने अपना पद संभाला ,और कहा जिले में शांति व्यवस्था को कायम रखना , फरियादियों के शिकायत का निवारण करना रहेगी पहली प्राथमिकता जिले के 44 वें समाहर्ता आशुतोष कुमार वर्मा के 31 अक्टूबर को अवकाश ग्रहण करने के बाद बिहार सरकार ने जिले में नये डीएम की तैनाती की है। 2016 बैच के आईएएस अधिकारी रवि प्रकाश को नया डीएम बनाया गया है।
नव पदस्थापित डीएम रवि प्रकाश ने रविवार को पदभार ग्रहण किया। इस दौरान प्रभारी डीएम ने पदभार सौंपते हुए नए डीएम को बधाई एवं शुभकामना दी। पदभार ग्रहण करते हुए नवनियुक्त डीएम रवि प्रकाश ने कहा कि जिले में छठ पर्व को शांतिपूर्ण संपन्न कराने व सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतारना पहली प्राथमिकता होगी।
उन्होंने कहा कि शिक्षा और स्वास्थ्य इन दोनों विभाग पर ज्यादा काम करने की जरूरत है। मौके पर मौजूद अपर समाहर्ता चन्द्रशेखर आजाद ने गुलदस्ता भेंट कर नये समाहर्ता की आगवानी की।
बता दें कि भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी रवि प्रकाश उद्योग विभाग में संयुक्त सचिव के पद पर तैनात थे। अब सरकार ने इनका पदस्थापन कर जिले के जिलाधिकारी के पद पर नियुक्त किया है।
वे पूर्व में शिक्षा विभाग में प्राथमिक शिक्षा निदेशक का भी दायित्व निभा चुके हैं। रवि प्रकाश 2016 बैच के आईएएस ऑफिसर हैं। जहानाबाद जिले के काको प्रखंड के देवघरा के रहने वाले हैं।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space