24 घंटे के अंदर 41 फरार अपरधियों की हुई गिरफ्तारी-एसपी

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
24 घंटे के अंदर 41 फरार अपरधियों की हुई गिरफ्तारी-एसपी
नवादा पुलिस अधीक्षक अभिनव धीमान ने बताया कि 31 अक्टूवर 2024 को नवादा जिला में पुलिस द्वारा विभिन्न गिरफ्तारियां की गयी हैं, अनुसूचित जाति/जनजाति में 02, आर्म्स एक्ट में 01 एवं मद्य निषेध में 04 एवं अन्य गिरफ्तारी 34 कुल 41 गिरफ्तारियां हुई। वाहन जॉच के क्रम में कुल 543 वाहनों की जॉच की गयी है एवं फाईन की कुल राशि 65 हजार रूपया वसूला गया है। अन्य गिरफ्तारी अन्तर्गत मोटरसाईकिल 01 एवं देशी कट्टा 01 बरामद किया गया पुलिस अधीक्षक, नवादा ने बताया कि नवादा पुलिस इस तरह के क्रुर एवं जघन्य अपराध करने वाले अपराधियों को गिरफ्तार करने एवं सजा दिलाने के लिए लगातार संकल्पित है। अपराध को अंजाम देने के बाद अन्यत्र जगह छुपकर रहने वाले अपराधियों के विरूद्ध नवादा पुलिस लगातार आसूचना संकलन कर रही है तथा कार्रवाई के लिए प्रयासरत है। नवादा पुलिस के लिए यह बड़ी सफलता है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space