14 बाइकों पर लदे 1920 लीटर महुआ शराब को उत्पाद बलों ने किया जब्त,एक धंधेबाज भी गिरफ्तार

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
14 बाइकों पर लदे 1920 लीटर महुआ शराब को उत्पाद बलों ने किया जब्त,एक धंधेबाज भी गिरफ्तार
बिहार-झारखण्ड के सीमावर्ती क्षेत्रों में उत्पाद विभाग ने चलाया विशेष अभियान
रजौली बिहार-झारखण्ड के सीमावर्ती क्षेत्रों में उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्र के निर्देश में उत्पाद बलों ने विशेष अभियान चलाकर झारखण्ड से आ रहे कुल 14 बाइकों पर लदे 1920 लीटर देशी महुआ शराब को जब्त किया।साथ ही एक शराब धंधेबाज को भी गिरफ्तार किया गया।उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि शराबबंदी को सफल बनाने को लेकर उत्पाद बलों के सहयोग से रजौली स्थित समेकित जांच चौकी पर प्रत्येक दिन झारखण्ड की ओर से आनेवाली सभी छोटी व बड़ी वाहनों की सघन जांच की जाती है।साथ ही आसपास के क्षेत्रों में भी छापेमारी की जाती है।उन्होंने कहा कि शराब की खेंप को झारखण्ड से बिहार आने की गुप्त सूचना मिली।सूचना के आलोक में दो टीमों का गठन किया गया।गठित टीम में एक टीम का नेतृत्व उत्पाद एसआई रूपेश कुमार ने किया एवं दूसरे टीम का नेतृत्व उत्पाद एएसआई निरंजन कुमारएएसआई अर्चना सिन्हा एवं एएसआई संजय कुमार ने किया।उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि हजारीबाग के चौपारण से गया जिले के फतेहपुर के रास्ते होते हुए 9 बाइकों के काफिले को रुकने का इशारा किया,तो सभी बाइक चालक बाइकों को सड़क किनारे छोड़ भागने लगे।इसी बीच उत्पाद बलों द्वारा एक शराब धंधेबाज को खदेड़कर पकड़ा गया।वहीं बाइकों के तलाशी लिए जाने पर बाइकों पर लदे बोरे में कुल 1500 लीटर देशी महुआ शराब बरामद किया गया।साथ ही गिरफ्तार शराब धंधेबाज गया जिले के गुरपा थाना क्षेत्र के बगई गांव निवासी खेरू यादव के पुत्र प्रमोद कुमार ने बताया कि वे शराब की खेंप नवादा व हिसुआ के अलावे अन्य जगहों में पहुंचाता है।वहीं दूसरी ओर कोडरमा से रजौली थाना क्षेत्र के मोहकामा जंगल के रास्ते से आते हुए पांच बाइकों पर लदे 420 लीटर देशी महुआ शराब को जब्त किया गया।जबकि शराब धंधेबाज उत्पाद बलों को दूर से देख बाइक को छोड़कर जंगल के रास्ते भागने में सफल रहे।उत्पाद अधीक्षक ने कहा कि कार्रवाई में जब्त 14 बाइक एवं 1920 लीटर देशी महुआ शराब के अलावे गिरफ्तार शराब धंधेबाज के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।वहीं गिरफ्तार शराब धंधेबाज से अन्य लोगों के बारे में पूछताछ कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space