छठ घाट का निरीक्षण करने पहुंचे नगर पंचायत पदाधिकारी

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
छठ घाट का निरीक्षण करने पहुंचे नगर पंचायत पदाधिकारी
रजौली नगर पंचायत के राज शिव मंदिर स्थित धनार्जय नदी मुख्य छठ घाट का निरीक्षण करने नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी राजेश ने किया उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द छठ घाट का साफ सफाई संपूर्ण तरीका से करवाया जाएगा । जबकि छठ घाट के समीप ही पूरे बाजार से बहने वाला मुख्य नाला का गंदा पानी भी उक्त छठ घाट पर ही गिरता है , अगर थोड़ा सा उसमें मेहनत किया जाए तो वह नाला सभी दिनों के लिए नदी में गंदा पानी गिरने का मुक्ति मिल जाएगा और वह जाकर बथान के समीप मिल जाएगा ।वही ग्रामीणों ने कहा कि 10 लाख से निर्मित मुख्य घाट को दिखाते हुए कहा कि यह हवा में झूलता हुआ छठ घाट पर आखिर छठव्रती कैसे भगवान भास्कर को अर्ध देगी इस पर उन्होंने कहा कि छठ व्रतियों के लिए संपूर्ण व्यवस्था कराया जाएगा और उक्त छठ घाट बाढ़ से खोखले हुए जगह को पत्थर के बोल्डर से भरवाया जाएगा ।ग्रामीणों ने कहा कि एक बाढ का पानी भी 10 लाख से निर्मित छठ घाट नहीं देख पाया। आखिर ज्यादा बाढ़ आएगी तो छठ घाट का क्या हाल होगा यह भगवान भास्कर ही जाने ।मौके पर नगर पंचायत के प्रभू कुमार व चुनचुन कुमार उपस्थित थे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space