आस्था का महापर्व छठ की माडर्न हिसुआ में झांकी, छात्र-छात्राओं की शानदार प्रस्तुति

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
आस्था का महापर्व छठ की माडर्न हिसुआ में झांकी, छात्र-छात्राओं की शानदार प्रस्तुति
नवादा : दीपावली एवं छठ पर्व के शुभ अवसर पर मॉडर्न शैक्षणिक समूह के निदेशक डॉ. अनुज सिंह के द्वारा दीया प्रतियोगिता,छठ पर्व एवं वनवास पूरा कर लौट रहे राम, लक्ष्मण, सीता झांकी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उन्होंने कार्यक्रम का उद्घाटन फीता काटकर तथा राम,लक्ष्मण सीता की आरती उतार कर शुरू की। राम, लक्ष्मण,सीता की
झांकी बड़ा ही आकर्षक रहा।
राम लक्ष्मण सीता की भूमिका निभा रहे सुधांशु, अंकुश,दिनकर तथा सुहानी ने हू-ब-हू रूप प्रस्तुत कर सब की मंगल कामना की। डॉ. अनुज सिंह ने कहा कि भारतीय सभ्यता संस्कृति की रक्षा के लिए विद्यार्थियों को उनके संस्कृति को बनाये रखना बहुत आवश्यक है।
इस कार्यक्रम के बाद आस्था का महापर्व भास्कर जी का अधर्यदान बड़ा ही सराहनीय एवं प्रशंसनीय रहा। वर्ग षष्ठ से अष्टम वर्ग तक की छात्रा काजल ,श्वेता ,आराध्या ,सुहानी ,मोना, आयटी, मान्या ने अधर्यदान की भूमिका निभाई। मौके पर शैक्षणिक समूह के सचिव डॉ. अनुज सिंह ने व्रतियों को जलार्पण किया तथा राम,लक्ष्मण,सीता एवं हनुमान की आरती कर सबके लिए मंगल कामना की। विद्यालय के प्राचार्य योगलाल चौधरी ने जल अर्पण कर भास्कर जी से सबके लिए मंगल कामना की। उप-प्राचार्य सायन मुखर्जी ने बच्चों की प्रतिभा की भूरि भूरि प्रशंसा की। कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षक एस०के० रंजन,गोपाल कृष्ण,पंकज पांडे,सुधीर झा शिक्षिका लक्ष्मी कुमारी, मनीषा साहू, नीलू आदि सभी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space