अनुमंडल कृषि पदाधिकारी व बीडीओ के हाथों चना एवं मसूर की बीज वितरण शुरू
8 months ago
😊कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
अनुमंडल कृषि पदाधिकारी व बीडीओ के हाथों चना एवं मसूर की बीज वितरण शुरू
रजौली प्रखण्ड परिसर स्थित ई-किसान भवन में बुधवार से किसानों के बीच चना व मसूर के बीज का वितरण अनुमंडल कृषि पदाधिकारी डॉ. अविनाश कुमार व बीडीओ संजीव झा के हाथों शुरू कर दिया गया है।इस दौरान कृषि समन्वयक धनन्जय कुमार,कृषि सलाहकार शंभु कुमार व बीज वितरक पप्पू कुमार के दर्जनों किसान मौजूद थे।अनुमंडल कृषि पदाधिकारी ने बताया कि कृषि कार्यालय में चतुर्थ कृषि रोड मैप 2023-28 अंतर्गत दलहन फसल के प्रोत्साहन को लेकर दलहन मसूर बीज का वितरण शुरु किया गया है।ओटीपी धारक किसानों के लिए अनुदानित दर पर चना व मसूर का बीज वितरण का कार्य शुरू किया गया है।चना और मसूर के बीज के लिए किसान को किसान पंजीयन,आधार कार्ड और जमीन का रसीद लेकर प्रखण्ड परिसर स्थित ई-किसान भवन आना है।इसके अलावे किसान अपना आधार कार्ड और किसान रजिस्ट्रेशन के साथ ऑनलाइन करें एवं उनके मोबाइल फोन पर एक ओटीपी नम्बर जाएगा।ओटीपी नम्बर मिलने के बाद ही किसानों को बीज उपलब्ध कराया जाएगा साथ ही बताया कि एक किसान को आठ किलो चना एवं आठ किलो मसूर दिया जा रहा है।उन्होंने कहा कि ई-किसान भवन में वितरण का काम अभी जारी रहेगा।साथ ही कहा कि इसके अलावे किसानों के बीच गेहूं के बीज का भी वितरण किया जा रहा है।इस मौके पर किसानों के अलावे अन्य लोग मौजूद रहे।