कपड़ा दुकान में आग लगने से लाखों का नुकसान

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
कपड़ा दुकान में आग लगने से लाखों का नुकसान
रजौली नगर पंचायत क्षेत्र के नीचे बाजार स्थित कपड़ा दुकान में मंगलवार की रात आग लग जाने से लाखों रुपए मूल्य का कपड़ा जलकर खाक हो गया जिससे दुकानदार को लाखों रुपया का नुकसान हो गया। इस संबंध में कपड़ा दुकानदार चंदन कुमार ने बताया कि काफी मेहनत मजदूरी कर एक कपड़ा का दुकान किए थे जिससे पांच परिवार का प्रतिपालन किया जा रहा था ।जो अचानक आग लग जाने से लाखों रुपए का नुकसान हो गया उसके बाद अग्निशमन विभाग को फोन कर बुलाया गया अग्निशाम विभाग के पहुंचने से पहले ही ग्रामीण लोग मिलकर आग पर काबू पा लिया था और थोड़ा बहुत बचे हुए कपड़े को बाहर निकाल पाया ।आग इतना भीषण था कि लोग मुख्य सड़क से भी आग के गर्मी के कारण गुजरना मुनासिब नहीं समझ रहे थे ।वहीं कुछ ग्रामीणों ने बताया कि रजौली में प्रत्येक वर्ष धन्वंतरि पर्व (धनतेरस) के दिन किसी न किसी कपड़ा दुकान में आग लग जाता है जो यह बीते 5 वर्षों से देखा जा रहा है ।लोगों को यह संदेह भी होता है की कोई असामाजिक तत्व भी यह कांड कर सकता है लेकिन आज तक वह पकड़ में नहीं आ पाया है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space