वांछित छः वारंटी को पुलिस ने किया गिरफ्तार,भेजा जेल

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
वांछित छः वारंटी को पुलिस ने किया गिरफ्तार,भेजा जेल
रजौली थाना क्षेत्र के परमचक,गिरगी एवं बेलाडीह गांव से थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने छः वांछित वारंटी को गिरफ्तार किया।थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि कोर्ट द्वारा निर्गत वारंट के आलोक में रविवार को गुप्त सूचना के आलोक में छापेमारी कर कुल छः वांछित लोगों को गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार लोगों में परमचक गांव से स्व रामचन्द्र साव के पुत्र मुरारी साव व रोहित साव,गिरगी गांव निवासी परमेश्वर भुइयां के पुत्र नरेश भुइयां,सोहर भुइयां के पुत्र फागु भुइयां व शनिचर यादव के पुत्र मुझु यादव एवं बेलाडीह गांव निवासी दशरथ यादव के पुत्र बसंत यादव शामिल हैं।साथ ही थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार लोगों को सोमवार को पुलिस अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space