दो दिनों से हो रही लगातार बूंदा-बूंदी से तापमान में आई भारी गिरावट,जन-जीवन प्रभावित

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
दो दिनों से हो रही लगातार बूंदा-बूंदी से तापमान में आई भारी गिरावट,जन-जीवन प्रभावित
रजौली प्रखण्ड क्षेत्र में लगातार दो दिनों से हो रहे बूंदा-बूंदी से तापमान में भारी गिरावट आई है।एक तरफ लोगों को उमस भरी गर्मी से छुटकारा मिला,तो दूसरी ओर ठंड ने लोगों को शॉल एवं कम्बल समेत अन्य गर्म कपड़े बन्द बक्से से निकलवा दिया है।इस झमाझम मौसम के कारण लोग घरों में दुबके हुए हैं,जिससे बाजार में सन्नाटा पसरा हुआ है।लोगों की मानें तो ओड़िसा में चक्रवात दाना तूफान का असर प्रखण्ड में भी देखने को मिल रहा है।बीते गुरुवार की रात्रि से ही मौसम में बदलाव होने लगा और सुबह से हल्की बारिश हुई है,जो शनिवार की शाम तक बरकार है।हल्की बारिश एवं ठंडी हवा से मौसम में परिवर्तन हो गया और ठंढ बढ़ गई।बारिश और ठंडी हवा चलने से लोग सर्दी महसूस करने लगे।वैसे ठंड दीवाली के बाद एवं छठ से पहले महसूस किया जाता था।किंतु ओड़ीशा में आये चक्रवात दाना तूफान ने एक सप्ताह पूर्व लोगों को ठंढ महसूस करा दिया।हालांकि बताया जाता है कि चक्रवात दाना को कमजोर पड़ने से बिहार,बंगाल और झारखंड के लोगों को राहत मिली है।
बारिश के कारण बाजार में पसरा सन्नाटा
दीवाली को लेकर बाजार के दुकानदारों ने तरह-तरह के रंग-बिरंगे लाइट एवं सजावट के सामग्री सहित दुकानों में टंगे पड़े हैं।सड़कों पर लोगों का आवागमन बहुत ही कम है।वहीं कुम्हारों के घरों में बनाये जा रहे मिट्टी के दिये,घरौंदा एवं मूर्तियां बारिश के वजह से सुख नहीं रही है।इस बारिश की वजह से दीवाली में फुटपाथों पर दुकान लगाने वालों से लेकर बड़े-बड़े दुकानों के मालिक के ललाट पर चिंता के भाव उभरे हुए हैं।यदि दिवाली तक मौसम ने करवट नहीं ली,तो बाजार में बिक्री बहुत हद तक प्रभावित हो सकती है।
बच्चों एवं बुजुर्गों का रखें विशेष ध्यान,पीएचसी प्रभारी
मौसम के एकाएक करवट लेने से ज्यादातर घरों के कई लोग ठंड,सर्दी एवं जुकाम से परेशान हैं।ऐसे में निजी क्लिनिक एवं मेडिकल वालों की चांदी कट रही है।वहीं पीएचसी प्रभारी डॉ. सौरभ कुमार निराला ने कहा कि मौसम तेजी से बदल रहा है।मौसम में बदलाव होने पर इम्यूनिटी कमजोर होने लगती है और बीमार होने के चांस ज्यादा रहते हैं। इस मौसम में सर्दी-खांसी,जुकाम और बारिश जैसी परेशानी ज्यादा होती है। बदलते मौसम में शारीरिक बदलाव के साथ ही मानसिक बदलाव भी आते हैं।इस मौसम में बच्चों और बुजुर्गों को सावधान रहने की जरूरत है।साथ ही कहा कि इस मौसम में वायरस तेजी से फैलता है और ज्यादातर लोग उसकी चपेट में आते हैं।सर्दी-खांसी से बचाव करने के लिए और इम्यूनिटी को स्ट्रांग करने के लिए डाइट में विटामिन सी का सेवन करें।हेल्दी डाइट का सेवन करके आप मौसमी बीमारियों से बच सकते हैं।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space