बांस के हस्तशिल्प निर्माण को लेकर महिला-पुरुषों को दिया जाएगा एक महीने का प्रशिक्षण

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
बांस के हस्तशिल्प निर्माण को लेकर महिला-पुरुषों को दिया जाएगा एक महीने का प्रशिक्षण
रजौली तमोहा के बैनर तले रजौली प्रखंड के शिरोडाबर पंचायत के बलिया गांव में बांस के हस्तशिल्प निर्माण के लिए प्रशिक्षण देने को लेकर महिला-पुरुषों के साथ बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता तमोहा संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर उमानाथ झा ने की। आयोजित बैठक में प्रोजेक्ट मैनेजर उमानाथ झा ने बताया कि वैसे महिलाएं एवं पुरुष जो बांस का कार्य करते हैं। वैसे महिला एवं पुरुषों को तमोहा संस्था के द्वारा एक महीने के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण के बाद इन महिलाओं एवं पुरुषों को संस्था के द्वारा कुछ सहयोग राशि भी उपलब्ध करवाई जाएगी। जिससे वे उस राशि का उपयोग कर पूंजी बनाकर अपनी आजीविका अच्छी तरीके से चला सकें। महिला एवं पुरुष के द्वारा बांस का जो सामान बनाया जाएगा उसे मार्केट से जोड़ा जाएगा एवं बाहर के एग्जीबिशन में भी सम्मिलित करवाया जाएगा। ताकि उन्हें उनकी उचित कीमत मिल सके। संस्था के द्वारा इन हस्तशिल्प कलाकारों को सामग्री के निर्माण के लिए औजार भी मुहैया कराई जाएगी। जिन कलाकारों का हस्तशिल्प कार्ड नहीं बना है। उनका नया कार्ड भी बनवाया जाएगा।
बैठक में विस्तृत चर्चा के बाद सभी कलाकारों ने सहमति जताई कि वे प्रशिक्षण पूरी तरह से प्राप्त करेंगे और बेहतर से बेहतर बांस का सामान बनाएंगे। संस्था के निर्देश के अनुसार उसे बेचेंगे और जीवन में अपने आप को आर्थिक रूप से आगे बढ़ाएंगे।
मौके पर संस्था के सहयोगी हरिशंकर कुमार, संगीता कुमारी आदि उपस्थित थे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space