कोरिऔना आंगनबाड़ी केंद्र पर टीएच आर का सुखा राशन किया गया वितरण।

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
कोरिऔना आंगनबाड़ी केंद्र पर टीएच आर का सुखा राशन किया गया वितरण।
गोविंदपुर, नवादा:- गोविंदपुर प्रखंड अंतर्गत भवनपुर पंचायत के कोरिऔना आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 64 पर मंगलवार को समाज कल्याण विभाग पटना के निर्देश के आलोक मे बाल विकास परियोजना अधिकारी के निर्देशानुसार आंगनबाड़ी सेविका सुशिला कुमारी के द्वारा पोषक क्षेत्र के लाभुकों के बीच टीएच आर का सुखा राशन का वितरण किया गया, जिसमे 6 माह से 3 वर्ष के 38 बच्चे व दो कुपोषित एवं 8 गर्भवती महिला तथा 8 प्रसुति महिला को सरकारी मापदंड के अनुसार टीएच आर का सुखा राशन चावल,दाल, सोयाबीन, तेल का वितरण किया गया।
मौके पर सहायिका सुनीता कुमारी अध्यक्ष मंजू कुमारी एवं पोषक क्षेत्र की महिला पूनम देवी, गौरी देवी, फुलवा देवी, ममता देवी,रीता देवी,आरती देवी समेत दर्जनों महिला मौजूद थे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space