इलाज के बाद घायल महिला ने रजौली थाने से लगाई न्याय की गुहार

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
इलाज के बाद घायल महिला ने रजौली थाने से लगाई न्याय की गुहार
रजौली आपसी विवाद को लेकर सोमवार को रजौली थाना क्षेत्र के जगजीवन नगर निवासी 4-5 लोगों ने धनुकधारी दास के बेटे मनीष कुमार दास के घर में घुसकर मारपीट की। जिसमें मनीष कुमार दास की पत्नी सरिता देवी गंभीर रूप से घायल हो गई। मारपीट के बाद पीड़ित परिजनों ने रजौली थाने जाकर न्याय की गुहार लगाई। थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर राजेश कुमार के निर्देश पर घायल महिला को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल रजौली में भर्ती कराया गया। जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉ गुलाम अनीश ने घायल महिला का प्राथमिक उपचार किया। इलाज के बाद महिला की स्थिति सामान्य बताई जा रही है। घायल महिला की बेटी निर्जला कुमारी ने बताया कि उसके पिता मनीष कुमार दास घर में मौजूद नहीं थे। वे 12 अक्टूबर मजदूरी करने के लिए नवादा गए हुए थे। घर में मां के अलावा एवं उसके भाई-बहन ही थे। उसके पिता को घर में न पाकर मोहल्ले के लोगों ने उसकी मां और भाई-बहनों के साथ मारपीट की।
घायल महिला के द्वारा रजौली थाने को लिखित आवेदन देकर मारपीट करने वाले लोगों गणेश दास, कुंती देवी, रमेश दास, मुकेश दास, नीरज कुमार, राजा कुमार पर घर में घुसकर मारपीट करने का आरोप लगाया और पुलिस से कार्रवाई करने की मांग की।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space