नवादा में पिछले सप्ताह कुल 393 अपराधियों की हुई गिरफ्तारी : एसपी

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
नवादा में पिछले सप्ताह कुल 393 अपराधियों की हुई गिरफ्तारी : एसपी
नवादा के विभिन्न थानाक्षेत्रों से पिछले सप्ताह कुल 393 अपराधियों की गिरफ्तारी हुई है।पुलिस अधीक्षक अभिनव धीमान ने बताया कि विगत सात दिनों के अन्दर (14 अक्टूबर 20 अक्टूबर 2024 तक) नवादा जिला में पुलिस द्वारा काफी संख्या गिरफ्तारियां की गई हैं, जो निम्नवत है उनमें हत्या में 02, लूट में 01, अनुसूचित जाति/जनजाति में 08, हत्या के प्रयास में 22, बलात्कार में 01, पोक्सो में 01, मद्य निषेध संबंधी पीने के आरोप में 30, अन्य गंभीर आरोप में 33 एवं अन्य गिरफ्तारी 295 कुल 393 गिरफ्तारियां की गई हैं। सात दिनांे के अन्दर बरामदगी अन्तर्गत 1879 लीटर देशी शराब, 0.375 लीटर विदेशी शराब, वाहन अन्तर्गत ट्रैक्टर 16, ट्रक 01, मोटरसाईकिल 03, कार 02 एवं पोकलेन 01, वाहन चेकिंग मेें फाईन की कुल राशि 08 लाख 02 हजार रू0 बरामद किया गया। अन्य बरामदगी अन्तर्गत- ट्रैक्टर का इंजन-01, मोबाईल-16, फर्जी सिम-01, कस्टमर डाटा-56 पेज तसला-06, चुलाई मषीन-02, गैंस सिलेंडर-06, गैंस चूल्हा-01, गेहु-485 बोरा, अपहृता-08 बरामद किया गया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि नवादा पुलिस के द्वारा इस तरह के क्रुर एवं जघन्य अपराध करने वाले अपराधियों के गिरफ्तारी एवं सजा दिलाने हेतू लगातार संकल्पित है। अपराध को अंजाम देने के बाद अन्यत्र जगह छुपकर रहने वाले अपराधियों के विरूद्ध नवादा पुलिस लगातार आसूचना संकलन कर रही है तथा कार्रवाई के लिए प्रयासरत है। नवादा पुलिस के लिए यह बड़ी सफलता है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space