विभिन्न थाना कांडो के सात वारंटियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार,भेजा जेल

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
विभिन्न थाना कांडो के सात वारंटियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार,भेजा जेल
रजौली थाना क्षेत्र के चौथा,कुम्हरुआ, छपरा एवं डुमरकोल गांव में पुलिस बलों ने छापेमारी कर विभिन्न थाना कांडों के वांछित सात लोगों को गिरफ्तार किया है।थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर ने बताया कि कोर्ट द्वारा निर्गत वारंट के आलोक में पुलिस बलों के सहयोग से कुल सात अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई है।गिरफ्तार अभियुक्तों में चौथा गांव निवासी रामजी दास के पुत्र नरेश दास,कुम्हरुआ गांव निवासी गणेश पण्डित के पुत्र सूरज पण्डित,बूंदी राजवंशी के पुत्र सरयुग राजवंशी व छतर यादव के पुत्र रौदी यादव,छपरा गांव निवासी स्व रामधीर सिंह के पुत्र रंजीत कुमार व रंजीत कुमार के पुत्र नीतीश कुमार एवं डुमरकोल गांव निवासी किशन रविदास के पुत्र विजय रविदास शामिल है।थानाध्यक्ष ने बताया कि सभी सातों गिरफ्तार अभियुक्तों को सोमवार को अनुमंडलीय अस्पताल में स्वास्थ्य जांच के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space