नवादा के वारिसलीगंज से साइबर डीएसपी ने 15 साइबर अपराधी को किया गिरफ्तार

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
नवादा के वारिसलीगंज से साइबर डीएसपी ने 15 साइबर अपराधी को किया गिरफ्तार
नवादा : नवादा की साइबर डीएसपी प्रिया ज्योति ने गुप्त सूचना के आधार पर नवादा जिले के वारसलीगंज थाना क्षेत्र के सोरहीपुर गांव में 15 साइबर अपराधियों को मौके से गिरफ्तार किया है , जबकि एक दर्जन से अधिक अपराधी भागने में सफल रहे हैं । सभी अपराधी लोगों को प्रलोभन देकर पैसे की मांग करते थे । ऑनलाइन पेमेंट के नाम पर हजारों लोगों से कई लाख रुपए की ठगी ऐसे लोगों के द्वारा किया जा चुका है । नवादा का वारसलीगंज इलाका झारखंड के जामताड़ा से कम नहीं है । क्योंकि यहां अब साइबर अपराधी डेली रूटीन में काम करने वाले कर्मचारियों को भी रखने लगे हैं। कई दूसरे जगह से वारसलीगंज क्षेत्र पहुंचकर बेरोजगार युवक इस धंधे में जुट गए हैं। इस संबंध में साइबर डीएसपी प्रिया ज्योति ने प्रेस वार्ता कर कई महत्वपूर्ण जानकारी दी, जिसमें 15 मोबाइल और कई महत्वपूर्ण कागज बरामद होने की बात कही है। उन्होंने कहा कि साइबर क्राइम कर रहे 15 अपराधी को एस आई टी की टीम ने गिरफ्तार किया है । उन्होंने बताया कि गठित एसआईटी टीम द्वारा प्रतिबिंब पोर्टल / साईबर क्राइम कर रहे नंबरों के लिए तकनीकी साक्ष्य के आधार पर छापामारी की गई। इस संबंध में साईबर थाना कांड संख्या-62/24, 15 अक्टूबर को दर्ज किया गया । जिसमें साईबर अपराध में संलिप्त पंद्रह अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त को 16 अक्टूबर को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।
प्रिया ज्योति ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त के पास फिल्पकार्ड पर ऑनलाईन शॉपिंग का सब डाटा होता है। लोगों को कॉल करके कैश ओन डिलीवरी की जगह ऑनलाइन पेमेंट करने पर डिस्काउंट के नाम पर पैसे की ठगी करते हैं। इनाम जितने के नाम पर भी कॉल करते हैं तथा प्रोसिसिंग फ्री के नाम पर पैसे मांगते हैं।
गठित एसआईटी टीम में
प्रिया ज्योति वरीय पुलिस उपाधीक्षक- सह-थानाध्यक्ष, साईबर थाना नवादा, पु०नि० संजीत सिंह अपर थानाध्यक्ष, साईबर थाना नवादा, पु०अ०नि० रविरंजन मंडल, साईबर थाना,नवादा,
सि0/591 पिन्टु कुमार, साईबर थाना, नवादा, सि0/761 सौरभ कुमार, साईबर थाना, नवादा, सि0/813 रंजन कुमार, साईबर थाना, नवादा, सि0/1269 राजकुमार मिस्त्री कुमार, साईबर थाना, नवादा, सि0/604 विकास कुमार, साईबर थाना, नवादा,सि0/1041 अजय कुमार चौधरी, साईबर थाना, नवादा,सि0/1109 धुरी कुमार, साईबर थाना, नवादा। 11. सि0/1160 चंदन कुमार, साईबर थाना, नवादा , म० सि०/644 रूपम कुमारी, साईबर थाना, नवादा, चा0सि0/66 विनोद कुमार, साईबर थाना, नवादा, चा0सि0/63 पियुष कुमार, साईबर थाना, नवादा,बिहार होम गार्ड/191958 बब्लु पंडित, साईबर थाना, नवादा, स्वार्ट टीम पुलिस केन्द्र, नवादा,बीएमपी पुलिस केन्द्र, नवादा शामिल हैं । साइबर डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त में
1 छोटु कुमार उम्र-21वर्ष पिता-स्व० सौदागर मिस्त्री सा०-फुटौनीचक, थाना-नगर, जिला-नवादा, 2. शुभम कुमार उम्र-18 वर्ष पिता-रविन्द्र मिस्त्री सा०-सोहरीपुर, थाना-वारिसलीगंज, जिला-नवादा,3.गौतम कुमार उम्र-35 वर्ष पिता-देवेन्द, मिस्त्री सा०-सोहरीपुर, थाना-वारिसलीगंज, जिला-नवादा.4 गोलू कुमार उम्र-19 वर्षपिता-कमलदेव सिंह सा०-कान्धा, थाना-वारिसलीगंज, जिला-नवादा,5. विकाश कुमार उर्फ कारू उम्र 22 वर्ष पिता-अजय सिंह सा०-मराची, थाना-मराची, जिला-पटना, 6. संदीप कुमार उम्र-23 वर्ष पिता-सुबोध सिंह सा०-सोहरीपुर, थाना-वारिसलीगंज, जिला-नवादा,7. संदीप कुमार उम्र-22वर्ष पिता-स्व० सुधीर सिंह सा०-बरमा, थाना-शेखपुरा,जिला-शेखपुरा वर्तमान में सा०-संजय नगर रोड नं0-02, थाना-जकनपुर,जिला-पटना8. सुबन कुमार उम्र-20 वर्ष पिता-रामानुज सिंह सा०-सोहरीपुर,थाना-वारिसलीगंज, जिला-नवादा, 9. कुणाल कुमार उम्र-27 वर्ष पिता-अखिलेश्वर सिंह सा०-चण्डीमौ थाना-सिलाव, जिला-नालन्दा, 10. अमित कुमार उम्र-35 वर्ष पिता-सिकंदर सिंह सा०-सोहरीपुर, थाना-वारिसलीगंज, जिला-नवादा, 11. मनु कुमार उम्र-21 वर्ष पिता-कृष्ण मिस्त्री सा०-सोहरीपुर, थाना-वारिसलीगंज, जिला-नवादा, 12. अविनाश कुमार उम्र-30 वर्ष पिता-महेन्द्र सिंह सा०-सोहरीपुर, थाना-वारिसलीगंज, जिला-नवादा, 13. छोटु कुमार उम्र-19 वर्ष पिता-राकेश सिंह सा०-सोहरीपुर, थाना-वारिसलीगंज, जिला-नवादा, 14. रौशन कुमार उम्र-26 वर्ष पिता-वकील मिस्त्री सा०-सोहरीपुर, थाना-वारिसलीगंज, जिला-नवादा, 15. अंकु कुमार उम्र-26 वर्ष पिता-अशोक सिंह सा०-सोहरीपुर, थाना-वारिसलीगंज, जिला-नवादा शामिल है ।
*बरामद सामानों की विवरणी*
1. मोबाईल-13
2. सीम-01
3. डाटा सीट-56 पेज +07 पेज के टुकड़े

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space