दुष्कर्म का विरोध करने पर महिला के साथ किया मारपीट ,हवस के नशे में गुप्तांगों को दांत से काटा

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
नवादा में वहसी युवक ने 40 वर्षीय महिला के साथ दुष्कर्म, पुलिस ने वहसी युवक को मौके वारदात से किया गिरफ्तार
नवादा : नवादा में एक वहशी युवक ने 40 वर्षीय महिला के साथ किया दुष्कर्म। घटना का अंजाम जिले के सिरदला थाना क्षेत्र के हेमजा भारत गाँव के समीप बंगला पर बधार में दिया गया है . वहसी युवक ने एक 40 वर्षीय महिला को अकेली पाकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करने हुए मौके से हीं दुष्कर्मी युवक को धर दबोचा है
सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार महिला जानवर चराने के लिए बंगला पर स्थित बधार मे गयी थी ,तभी महिला को अकेली देखकर परतापुर गाँव निवासी कुलेशर चौधरी का बेटा रामअवतार चौधरी ने बधार में महिला को देख नियत खराब हो गया और महिला के साथ छेड़खानी करते हुए दुष्कर्म का प्रयास करने लगा. जब महिला ने युवक का विरोध किया तो युवक ने पहले तो वहसी तरीके से मारपीट किया, फिर महिला के साथ जबरन दुष्कर्म किया. महिला रोते रही गिड़गिडाते रही, लेकिन वहसी युवक ने एक नही सुना और महिला के इज्जत आबरू को तार -तार कर दिया. युवक पर मानो सेक्स का भूत सवार था. दुष्कर्म के दौरान वहसी युवक ने महिला के गुप्त जगहो पर विभत्स तरीके से दांत काट कर लहुलुहान कर दिया. यहाँ तक की दांत काटने का विरोध करने पर महिला के हाथ का उंगली चबा गया.
करीब आधा घंटा तक वहसी युवक ने महिला को नोचते- खरोचते रहा. महिला की चीख पुकार सुनकर आसपास गाँव के ग्रामीण जब तक घटनास्थल पर पहुँचते तब तक युवक महिला के अस्मत को तार-तार कर चुका था. महिला को लहुलुहान देख ग्रामीणों को समझने मे देर नही हुई और भागते युवक को दबोच कर धुनाई करनी शुरू कर दिया.
घटना की सूचना मिलते ही सिरदला थाना का डायल 112 की टीम मौके पहुँच कर दुष्कर्म के आरोपी युवक को ग्रामीणों की चंगुल से छुड़ाकर हिरासत मे लिया. साथ ही पीड़िता को लेकर सिरदला पीएचसी मे दाखिल किया. सिरदला थानाध्यक्ष संजीत राम पीएचसी पहुँच कर पीड़ित महिला का ब्यान लिए .समाचार संकलन तक महिला का इलाज सिरदला पीएचसी मे चल रहा है. पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है .

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space