रिश्तेदार बनाकर बिहार के चर्चित डॉन अखिलेश सिंह से ठगी, 05 साल पहले मरी मां के इलाज कराने के नाम पर ठगे 25 हजार

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
रिश्तेदार बनाकर बिहार के चर्चित डॉन अखिलेश सिंह से ठगी, 05 साल पहले मरी मां के इलाज कराने के नाम पर ठगे 25 हजार
नवादा : नवादा जिला साईबर अपराध का गढ़ बन गया है ,जहां अंतरराज्यीय साईबर अपराधी शरण लेकर साईबर क्राईम करते हैं . नवादा समेत देश के हर राज्यों की पुलिस ने नवादा जिले से साईबर अपराधियों की घरपकड़ किया है .सबसे ज्यादा जिले के वारिसलीगंज प्रखण्ड में हीं साईबर क्राईमरों ने लोगों को ठगी का शिकार बनाने के लिए चर्चा में है. लेकिन इस बार शिकार वारिसलीगंज के हीं विधायक पति व दो दशक पूर्व के बिहार के चर्चित डॉन पूर्व जिला परिषद अखिलेश सिंह हुए हैं. इस बाबत अखिलेश सिंह के द्वारा वारिसलीगंज थाना में लिखित आवेदन दिया गया है.
ठग शिकार बनाने वाले व्यक्ति को उसके ही किसी रिश्तेदार की आवाज में किसी बीमारी के इमरजेंसी का हवाला देते हुए राशि की ठगी की जाती है. इस बाबत विधायक अरुणा देवी के प्रतिनिधि शैलेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि मंगलवार की विधायक पति अखिलेश सिंह के मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से फोन आया, जो उनके एक रिश्तेदार की आवाज में बोल रहा था. फोन करने वाला व्यक्ति ने रिश्ते में भाई होने की बात करते हुए कहा कि मां अस्पताल में भर्ती है. इसके इलाज के लिए 50 हजार की तत्काल आवश्यकता है.
अपने रिश्तेदार की परेशानी समझ कर विधायक पति ने कहा कि अभी तत्काल 25 हजार पॉकेट में है. कहो तो भेज दें. इस पर ठग ने एक स्कैनर भेज दिया और राशि भेज देने का आग्रह किया. जिस पर विधायक पति अखिलेश सिंह ने उक्त स्कैनर पर 25 हज़ार रुपये भेज दिया
कुछ देर बाद ठगी का शिकार होने के आशंका के बाद संबंधित रिश्तेदार के घर फोन किया गया. तब पता चला कि उसकी मां का तो 05 साल पहले निधन हो चुका है. विधायक पति द्वारा स्थानीय थाना में अज्ञात ठगों के विरुद्ध करवाई करने को लेकर आवेदन दिया गया है. बहरहाल अखिलेश सिंह से ठगी होने का मामला जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है .पुलिस मामले की जांच में जुटी है ,अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है .

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space