फुलवरिया डैम पर डीएम,एसपी एवं एडीएम के अलावे अन्य

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
डीएम व एसपी ने किया मुरहेना रोड में बनने वाले जेल की भूमि का निरीक्षण
रजौली प्रखण्ड के मुरहेना जाने वाले रास्ते में जेल के जमीन का निरीक्षण गुरुवार को नवादा डीएम आशुतोष कुमार वर्मा,एसपी अभिनव धीमान व एडीएम चंद्रशेखर आजाद ने किया।इस दौरान एसडीओ आदित्य कुमार पीयूष एवं एसडीपीओ गुलशन कुमार के अलावे बीडीओ संजीव कुमार मिश्रा सीओ मो गुफरान मजहरी व थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजेश कुमार मौजूद रहे।मिली जानकारी के अनुसार अंधरबाड़ी से मुरहेना जाने वाले रास्ते में 20 एकड़ की खाली जमीन है,जहां जेल का निर्माण किया जाना है।उसी जमीन का निरीक्षण करने डीएम,एसपी व एडीएम अधिकारियों की टोली जेल के जमीन के निरीक्षण के बाद अनुमण्डल कार्यालय के बगल में चिन्हित हुई व्यवहार न्यायालय की जमीन एवं फुलवरिया डैम का भी निरीक्षण किया।फुलवरिया डैम का निरीक्षण कर डीएम ने पर्यटक स्थल बनाये जाने की दिशा में पदाधिकारियों को जरूरी रिपोर्ट आदि करने को निर्देशित किया।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space