मां दुर्गा की खुली पट दर्शन के लिए श्रृद्धालुओं की उमड़ी भीड़।

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
मां दुर्गा की खुली पट दर्शन के लिए श्रृद्धालुओं की उमड़ी भीड़।
गोविंदपुर, नवादा:- गोविंदपुर बाजार स्थित माँ देवी दुर्गा का पट गुरुवार की सुबह वैदिक मंत्रों व विधिवत रूप से पूजा अर्चना कर खोल दिया गया।पट खुलते ही माता की दर्शन के लिए सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ लग गई।सुरक्षा के लिए सदस्य के साथ साथ पुलिस प्रशासन भी मौजूद रहा।लोग माता को देखकर फल फूल की भोग लगाने लगा।वही महिलाओं ने माँ का गीत गाकर भाव विभोर कर दिया गया।माँ का आरती कर कोइच्छा भरना महिलाओं ने प्रारंभ कर दी। धीरे-धीरे माता का दर्शन के लिए महिलाओं के साथ-साथ पुरुषों की संख्या बढ़ गई।काफी संख्या में भीड़ लगने के कारण सुरक्षा को लेकर जगह-जगह पुलिस प्रशासन को तैनात किया गया।धक्का मुक्की करने वालों पर पुलिस की कड़ी नजर रहा।छेड़छाड़ करने वाले आसामाजिक तत्व के लोगों पर पुलिस का डंडा बरसा। मां का दर्शन के भीड़ बढ़ता चला गया।मेले में चार्ट गुपचुप खिलौने मिठाई के अलावे कई अन्य सामग्रीया की छोटी-छोटी दुकानें लगाई गई।लोग खरीदारी में जुट गया।कमेटी के अध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि गोविंदपुर में माँ देवी की चलंत प्रतिमा बैठाई गई है।गुरुवार की सुबह मां का पट नियमानुसार खोला गया।दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लग गई।सभी श्रद्धालु जय माता दी मैया दुर्गा की जय की नारा लगाने लगे।नारा से पंडाल गूंज उठा।सभी लोगों में खुशी छा गई।धीरे-धीरे मां का पूजा आराधना के लिए महिलाओं की भीड़ बढ़ गई।सुरक्षा के लिए पुलिस प्रशासन को तैनात किया गया।थाना अध्यक्ष राजीव कुमार पटेल एसआई ललन राम के अलावे बीडीओ सीओ व पूर्व अल्पसंख्यक आयोग सदस्य अफरोज खातुन के आलावे कई समाजसेवी सुरक्षा के लिए तैनात रहे ताकि मेले में किसी प्रकार की परेशानी ना हो।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space