पुलिस ने छापेमारी कर भारी मात्रा में बरामद की विदेशी शराब

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
पुलिस ने छापेमारी कर भारी मात्रा में बरामद की विदेशी शराब
नवादा : नवादा दुर्गा पूजा को लेकर सदर एसडीपीओ अनोज कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस की। उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक के द्वारा एक निर्देशानुसार नगर थाना नवादा द्वारा शराब के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इसी संदर्भ में गुप्त सूचना के आधार पर आज मोहल्ला रामनगर स्थित एक घर पर छापेमारी की गई। छापेमारी के क्रम में भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ राहुल कुमार (29 साल) को गिरफ्तार किया गया। इस संदर्भ में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
बरामदगी : रॉयल स्टैग 375 ml का 30 पीस कूल 11.250 लीटर रॉयल स्टैग 750 ml का 13 पीस 9.750 लीटर इंपीरियल ब्लू 375 ml का 40 पीस कूल 15 लीटर स्टालिंग रिजर्व 375 ml का 13 पीस कूल 04.875 लीटर गॉडफादर बियर 500 ml का 143 पीस कुल 71.50 लीटर किंगफिशर बियर 500 ml का 24 पीस कुल 12 लीटर

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space