दुर्गा पूजा को लेकर पूजा स्थलों के आसपास पुलिस का फ्लैग मार्च

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
दुर्गा पूजा को लेकर पूजा स्थलों के आसपास पुलिस का फ्लैग मार्च
सनोज कुमार संगम का रिपोर्ट
रजौली दुर्गा पूजा मेला के दौरान विधि व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रखने एवं असामाजिक तत्वों पर नकेल कसने के उद्देश्य से रविवार को रजौली थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया गया
रजौली एसडीपीओ गुलशन कुमार के नेतृत्व में रजौली थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर राजेश कुमार के साथ पुलिस व स्वाट के जवानों के द्वारा रजौली थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकल गया रजौली थाना परिसर से होते हुए रजौली बाजार कुरलामोहल्ला होते हुए पुरानी बस स्टैंड होते हुए बजरंगबली चौक पहुंचा वहां से न्यू बस स्टैंड होते हुए अंधरबारी अम्मा लोगरा के साथ कई आसपास के क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया गया। मौके पर एसडीपीओ गुलशन कुमार ने कहा कि दुर्गा पूजा साधना, आराधना और पूजा अर्चना का त्यौहार है। मां, बहनें, बच्चे, बुजुर्ग निर्भीक होकर दिन-रात मेला का लुत्फ उठाएं। पुलिस प्रशासन द्वारा चुस्त दुरुस्त सुरक्षा व्यवस्था रखी जाएगी। एसडीपीओ ने कहा कि पूजा स्थलों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति प्रतिमा विसर्जन तक की गई है। वहीं मेला के दौरान आपराधिक गतिविधियों पर नजर रखने के लिए सादे लिबास में पुलिस की प्रतिनियुक्ति रहेगी।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space