लग्जरी कार में रहे 183 बोतल शराब के साथ दो धंधेबाज गिरफ्तार
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
12 बोतल शराब एवं दो केन बियर के साथ बस से सफर कर रहे दो लोग भी धराये
रजौली थाना क्षेत्र के गढ़ दिबौर से उत्पाद एएसआई अजय कुमार व अर्चना सिन्हा ने लग्जरी कार में लदे 183 बोतल विदेशी शराब के साथ दो धंधेबाजों को गिरफ्तार किया।वहीं बस से शराब लेकर बिहार प्रवेश करने वाले दो लोगों को उत्पाद एएसआई पंचम लाल धीरज व राकेश कुमार ने गिरफ्तार किया।उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्र ने बताया कि बिहार मद्दनिषेध को लेकर चितरकोली स्थित समेकित जांच चौकी पर उत्पाद बलों द्वारा झारखण्ड से आनेवाली प्रत्येक वाहनों की सघन जांच की जाती है।उन्होंने कहा कि उत्पाद टीम संख्या दो ने गुप्त सूचना के आलोक में गढ़ दिबौर में एक ऑल्टो कार निबंधन संख्या जेएच02बीक्यू9529 की तलाशी लेने पर कार की डिक्की में रखे कार्टूनों से राॅयल स्टैग प्रीमियम व्हीस्की 375 एमएल का 124 बोतल और इंपिरियल ब्लू फाईनेस्ट ग्रेन व्हीस्की 375 एमएल के 59 बोतल कुल 183 बोतल बरामद किया गया। जब्त शराब की कुल मात्रा 68.25 लीटर पाया गया।गिरफ्तार शराब तस्करों में रंजीत दास,पिता स्वर्गीय सूरज दास,ग्राम उबटा मोड़,थाना चतरा सदर, जिला चतरा ,जो कि वाहन स्वामी सह चालक भी है। वहीं साथ में आ रहे दूसरा तस्कर सुरेंद्र प्रसाद दांगी,पिता स्वर्गीय जानकी महतो,ग्राम करनी,थाना इटखोरी,जिला चतरा को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में इन दोनों के द्वारा बतलाया गया कि गुल्ली चौक जो की पीतज बंगला के नाम से भी जाना जाता है।वहीं से शराब लेकर नवादा जा रहे थे। इस गाड़ी के आगे लाइनर और शराब का मालिक संतोष रविदास,उम्र 25 वर्ष करीब,पिता स्वर्गीय भीखो रविदास ग्राम गिद्धौर थाना चतरा का है,जो कि स्वयं एक स्वीफ्ट कार से जब्त गाड़ी से 5 किलोमीटर आगे आगे चल रहा था और गाड़ी में बैठे सुरेंद्र प्रसाद दांगी से लगातार संपर्क में था।वहीं यात्री बसों से 12 बोतल विदेशी शराब व दो केन बियर लेकर सफर कर रहे दो लोगों को जांच चौकी पर गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार लोगों में सुमित कुमार,पिता भुवनेश्वर करमाली,थाना-रामगढ़ के पास से 750 एमएल के दो बोतल विदेशी शराब एवं 500 एमएल के दो केन बियर जब्त किया गया है।वहीं दूसरे व्यक्ति राजीव कुमार,पिता अरविंद प्रसाद,थाना दनियावां के पास से 10 बोतल शराब बरामद किया गया है।उत्पाद अधीक्षक ने कहा कि जब्त शराब व कार के अलावे गिरफ्तार शराब धंधेबाजों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है।साथ ही कहा कि सभी चारों शराब धंधेबाजों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space