रजौली प्रखंड क्षेत्र के बहादुरपुर पंचायत के गरिबा के ग्रामीण क्षेत्र का ट्रांसफार्मर खराब होने से अंधेरे में रहने को मजबूर हैं लोग

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
रजौली प्रखंड क्षेत्र के बहादुरपुर पंचायत के गरिबा के ग्रामीण क्षेत्र का ट्रांसफार्मर खराब होने से अंधेरे में रहने को मजबूर हैं लोग
रजौली प्रखंड क्षेत्र के बहादुरपुर पंचायत के गरीबा गांव में बिजली की समस्या को लेकर गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने बिजली विभाग के विद्युत अभियंता को ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन में बिजली समस्या को हल करने की मांग की गई । ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया कि बहादुरपुर पंचायत के गरीबा गांव में लगे विद्युत ट्रांसफार्मर 20 दिनों से खराब पड़े हुए हैं। ग्रामीणों ने ट्रांसफार्मर को बदलने की मांग की है। ग्रामीण कुंदन कुमार, संजय कुमार ,शंकर साव व राहुल कुमार ने बताया कि बिजली आपूर्ति नहीं की जा रही है। इससे हम लोग ग्रामीण अंधेरे में रहने को मजबूर हैं हम लोग बिजली विभाग का चक्कर काट काट कर थक हार गए हैं। ग्रामीणों ने बताया कि विद्युत ट्रांसफार्मर खराब है, लेकिन उसे सुधारा नहीं जा रहा है। यहां पर करीब पांच सौ लोग की आबादी है। सभी लोग बिजली नहीं होने से परेशान हैं। ग्रामीणों ने बताया कि विद्युत ट्रांसफार्मर बदलने की मांग कई बार बिजली विभाग के अधिकारियों से की गई है, लेकिन अब तक ट्रांसफार्मर में सुधार नहीं किया गया। बरसात के मौसम में बिजली नहीं होने से अंधेरे में जहरीले जीवों का भी खतरा बना हुआ है। किसान फसल बोने में भी पिछड़ रहे हैं। ग्रामीणों ने कहा है कि दो दिन के अंदर बिजली समस्या को हल नहीं किया गया, तो धरना प्रदर्शन किया जाएगा। बिजली विभाग के कार्यालय अधीक्षक संजय कुमार ने बताया कि गरीबा गांव से कुछ ग्रामीण कार्यालय आए हैं इन लोगों का बीते कुछ दिनों से ट्रांसफार्मर खराब है जिसकी शिकायत मुझे मिली है मैं जेई से एस्टीमिट बनाकर मांग किया था एस्टीमिट आने के बाद ट्रांसफार्मर हरनौत से आता है ट्रांसफार्मर जैसे ही विधुत विभाग के पास पहुंचेगा उसे तुरंत जाकर ट्रांसफार्मर लगा दिया जाएगा और ग्रामीणों को जल्द बिजली आपूर्ति दी जाएगी।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space